CG PHE EE Suspended: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एक्शन.. PHE डिपार्टमेंट के 6 ईई सस्पेंड.. 4 को सख्त नोटिस, ये है वजह..

CG PHE EE Suspended: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एक्शन.. PHE डिपार्टमेंट के 6 ईई सस्पेंड.. 4 को सख्त नोटिस, ये है वजह

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 11:55 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 11:55 PM IST

CG PHE EE Suspended Latest News in Hindi: रायपुर: जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर छत्तीसगढ़ शासन अब एक्शन मोड़ में आ गई है। अवर सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टी आर भतपहरी ने 6 जिलों के कार्यपालन अभियंता (ईई)को निलंबित कर दिया है। इन पर जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतना एवं त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग का गम्भीर आरोप है।सरगुजा जिले के अम्बिकापुर के ईई एस.पी.मंडावी,बिलासपुर के ईई यू के राठिया,बेमेतरा के ईई आर.के.धनंजय ,सुकमा के ईई जे.एल.मेहता,बैकुंठपुर के ईई चंद्रबदन सिंह एवं बस्तर जिले के जगदलपुर ईई जगदीश कुमार शामिल हैं। उक्त कार्रवाई से हड़कम्प मचा है। अन्य जिलों के ईई भी कार्रवाई की रडार में हैं।

छत्तीसगढ़ में  PHE डिपार्टमेंट के 6 ईई सस्पेंड, 4 को सख्त नोटिस

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp