CG Panchayat Chunav 2025 3rd Phase Result| Photo Credit: Saurabh Singh Facebook
CG Panchayat Chunav 2025 3rd Phase Result: रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का तीसरे और अंतिम चरण संपन्न हो गया है। 23 फरवरी 2025 को राज्य के 50 विकासखंडों में मतदान हुआ, जहां 53 लाख 28 हजार 371 मतदाताओं मे अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसके नतीजों आज सोमवर को आएंगे। वहीं, तीसरे चरण को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के भाजपा प्रभारी सौरभ सिंह ने बड़ा दावा किया है।
147 में से 103 सीटों पर भाजपा की जात- पूर्व विधायक सौरभ सिंह
पूर्व भाजपा विधायक ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलने का दावा किया है। 147 में से 103 सीटों पर भाजपा के सदस्य जीते हैं। सौरभ सिंह का दावा है कि, छत्तीसगढ़ के सभी जिला पंचायत में भाजपा का ही अध्यक्ष होगा।
पहले और दूसरे चरण में भी बीजेपी का दबदबा
CG Panchayat Chunav 2025 3rd Phase Result: बता दें कि, पहले और दूसरे चरण में भी ज्यादातर क्षेत्रों में बीजेपी का दबदबा रहा है। दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में हुए मतदान पर बीजेपी समर्थित 97 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। वहीं, कांग्रेस समर्थित 21 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। वहीं, पहले चरण में 33 जिलों के 53 विकास खंडों में हुए मतदान में भी बीजेपी का जलवा रहा। 149 जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा समर्थित 115 सदस्य निर्वाचित हुए थे।