CG Nagariya Nikay Chunav 2024 Date: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, जानिए कब से लग सकती है आचार संहिता

CG Nagariya Nikay Chunav 2024 Date: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, जानिए कब से लग सकती है आचार संहिता

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 02:00 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 02:00 PM IST

रायपुर: CG Nagariya Nikay Chunav 2024 Date छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय नवा रायपुर, अटल नगर में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Read More: Virat kohli-Anushka News: विराट और अनुष्का के बीच…चहल-धनश्री की तलाक की खबरों के बीच कोहली के रिश्तों को लेकर आई बड़ी खबर

CG Nagariya Nikay Chunav 2024 Date बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर (आर ओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ए आर ओ) की नियुक्ति को लेकर निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए अलग-अलग नियुक्ति की जाय। इसके साथ ही, निर्वाचन प्रक्रिया के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन निर्धारित तिथि 15 जनवरी को सुनिश्चित करने कहा गया। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में करने निर्देशित किया गया।

Read More: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सलाखों के पीछे जाएगा अर्श, रजत करेगा ऐसा काम, हंगामे से भरी होगी आगे की कहानी..

बैठक में चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) पर भी विस्तार से चर्चा हुई। निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन ई व्ही एम से कराए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा की एफ एल सी हेतु एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाए तथा इस कार्य हेतु आवश्यक कर्मचारी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि एफ एल सी कार्यक्रम की सूचना लिखित में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि एफ एल सी की प्रक्रिया प्रतिदिन समय पर प्रारंभ हो एवं निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर ली जाए। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग की उप सचिव डॉ. नेहा कपूर, डॉ. अनुप्रिया मिश्रा एवं आलोक कुमार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read More: Prayagraj MahaKumbh 2025: अब प्रयागराज जानें के लिए नहीं होगी कोई दिक्कत, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दे दी बड़ी सौगात, अब संगम स्नान करना होगा और आसान 

आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि वर्ष 2014 के नगरीय निकाय आम निर्वाचन, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ईव्हीएम के माध्यम से संपन्न कराया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपयोग किए जाने वाले ईव्हीएम मल्टी वोट मल्टी पोस्ट प्रकार की है। उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों को उनके पेरेंट जिलों से ईव्हीएम आवश्यकता अनुसार प्रदाय किया जाएगा।

Read More: हिमांशु की मौत के मामले में बड़ा अपडेट.. MP ATS ने अवैध रूप से रखा था होटल में बंद, शरीर पर मिले ऐसे चोट के निशान

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक के माध्यम से नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी जिला के निर्वाचन अधिकारियों ने बैठक में अपने-अपने जिलों की तैयारियों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया और कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएगी।

Read More: Today News and Live Updates 12 January 2025: अंतरिक्ष में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा भारत, युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति, जानें आज की बड़ी खबरें.. 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

"छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में ईवीएम का उपयोग कैसे किया जाएगा?"

नगरीय निकाय चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया जाएगा। इन मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) पूरी की जाएगी, जिसके लिए विशेष प्रभारी अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।

"त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए आयोग ने क्या निर्देश दिए हैं?"

राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की अलग-अलग नियुक्ति की जाए। साथ ही, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तक सुनिश्चित करने को कहा गया है।

"ईवीएम की जांच और एफएलसी प्रक्रिया के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?"

ईवीएम की एफएलसी प्रक्रिया के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एफएलसी की जानकारी दी जाएगी, और यह प्रक्रिया समय पर शुरू होकर निर्धारित तिथि तक पूरी की जाएगी।

"नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने क्या निर्देश दिए हैं?"

आयोग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुगम बनाया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

"क्या नवगठित जिलों को ईवीएम मुहैया कराई जाएगी?"

हां, नवगठित जिलों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उनके पेरेंट जिलों से ईवीएम मुहैया कराई जाएगी।