रायपुर। CG Ki Baat: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश जब तीसरी बार ED की पूछताछ के लिए पहुंचे तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि कवासी लखमा अब वापस घर नहीं लौट पाएंगे। ED ने कुछ घंटे चली पूछताछ में बाद कवासी लखमा को करीब 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला केस में गिरफ्तार कर लिया। लखमा ने गिरफ्तारी के बाद खुद को निर्दोंश बताया। बताया गया कि, ये पूरा शराब घोटला 2100 करोड़ रुपए का था।
CG Ki Baat: ED ने दरअसल 28 दिसंबर को लखमा उनके बेटे हरीश समेत कुछ सहयोगियों के घर-दफ्तर पर छापा मारा था, जिसके बाद ED ने शराब घोटाले में कमीशन लेने के अहम सबूत मिलने का दावा किया था। ED ने इसी को लेकर 2 बार लखमा से 8-8 पूछताछ की थी। लखमा ने तब खुद के अनपढ़ होने का हवाला दिया था और इसका ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ा था। उधर ED की इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की सियासत में खलबली मच गई। कांग्रेस ने लखमा के प्रति एकजुटता दिखाई। वहीं इस मामले को लेकर खास चर्चा भी कई गई। देखिएं ये वीडियो।