CG Ki Baat

CG Ki Baat: लपेटे में लखमा..किस-किस को सदमा? क्या खुद को पीड़ित की तरह पेश करना लखमा की रणनीति है?

CG Ki Baat: लपेटे में लखमा..किस-किस को सदमा? क्या खुद को पीड़ित की तरह पेश करना लखमा की रणनीति है?

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 10:35 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 10:35 pm IST

रायपुर। CG Ki Baat: छत्तीसगढ़ में अब शराब घोटाला को लेकर ED फुल-ऑन एक्शन में है। पहले छापे, फिर सम्मन, अब पूछताछ, शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर शिकंजा कसता दिख रहा है। ईडी एक्शन पर सियासी रिएक्शन भी काफी तेज रहा लखमा ने उनपर हो रहे एक्शन पर इमोशनल कार्ड खेला, कहा कि उन्हें सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिल रही है। कांग्रेस ने भी ED एक्शन पर सवाल उठाए तो बीजेपी ने कहा कि गर सही हैं तो डर कैसा, पाक-साफ निकलेंगे। दावा ये भी है कि ये तो बस ट्रेलर है, तो क्या है इसकी पूरी पिक्चर ?

Read More: Mahtari Vandan Yojana 11th installment: महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी, महिलाओं के बैंक खाते में 651.62 करोड़ रूपए ट्रांसफर

पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुए शराब घोटाला केस में, ED की रेड के बाद, ED के तलब करने पर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शुक्रवार को ED दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ का दौर शुरू हुआ। ED दफ्तर में पूछताछ से पहले लखमा ने इमोशनल बातें भी कीं, कहा कि वो गरीबों-आदिवासियों की आवाज उठाते रहेंगे, उन्होंने विधानसभा में सरकार को घेरा इसलिए उनके खिलाफ एक्शन हो रहा है। दरअसल, आबकारी घोटाला केस में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व आबकारी मंत्री, उनके बेटे और करीबियों के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे,रेड के बाद गुरूवार को ED ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया कि रेड में जब्त डिवाइसेज खंगालने पर, कई डिजिटल साक्ष्य और आपत्तिजनक रिकॉर्ड मिल चुके हैं,जिसके बाद कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकी हुई है। दूसरी तरफ, लखमा इमोशनल अपील पर डिप्टी CM ने पलटवार कर कहा कि, भावुक बातों से कुछ नहीं होगा, ED अपना काम कर रही है, कानून पर सबको भरोसा रखना चाहिए

Read More: Mukesh Chandrakar Bastar News: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मामले पर CM साय का ट्वीट.. लिखा, ‘इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा’..

 CG Ki Baat: इधर, पूर्व मंत्री शिव डहरिया भी कवासी लखमा का बचाव में सफाई देते, ED एक्शन पर सवाल उठाते नजर आए। आरोप, इमोशनल अपील और सफाई के बीच ED ने जिस तरह सुबूतों का दावा किया है उससे लखमा की मुश्किलें बढ़ना तय लगता है, बहुत मुमकिन है कि आने वाले दिनों में कुछ और रसूखदारों पर कार्रवाई की गाज गिरे। सवाल ये है कि क्या इस जांच में शराब घोटाला करने वाला पूरे सिंडिकेट पर एक्शन होगा ? क्या इससे आगामी चुनावों में कोई सियासी नफा या नुकसान भी हो सकता है ?

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers