CG Ki Baat: Chhattisgarh में ..और कितनी Sunny Leone? महतारी वंदन के नाम पर कब से जारी है ये भर्राशाही ?

CG Ki Baat: Chhattisgarh में ..और कितनी Sunny Leone? महतारी वंदन के नाम पर कब से जारी है ये भर्राशाही ?

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 10:32 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 10:42 PM IST

रायपुर। CG Ki Baat: ये तो आपने सुना ही होगा, बस एक ही उल्लू काफी है बरबाद गुलिस्तां करने को। जब हर साख में उल्लू बैठा हो तो अंजामे गुलिस्तां क्या होगा? कुछ यही हाल है महतारी वंदन योजना में उजागर हुए फर्जीवाड़े का जिस योजना ने 2023 चुनाव में बीजेपी को सीधे सत्ता सिंहासन पर बिठा दिया, जिसने 2024 के चुनाव में बंपर समर्थन दिलाया। उसी महत्वाकांक्षी योजना में इतनी बड़ी धांधली हुई। सरकार की फ्लैगशिप स्कीम महतारी वंदन योजना में, हितग्राहियों का वैरिफिकेशन करने पर एक नाम एक्ट्रैस सनी लियोनी का भी निकला।

Read More: RLD All Spokesperson Removed: पार्टी मुखिया का आदेश.. पद से हटाए गए देशभर के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ता, अमित शाह के खिलाफ बयान देना पड़ा महंगा

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का वैरिफिकेशन होने पर, हितग्राहियों की सूची सनी लियोनी का नाम देखकर पूरे प्रशासनिक अमले के हाथ-पैर फूल गए। वैरिफिकेशन में हैरान करने वाली जानकारियां सामने आई है। महतारी वंदन योजना फार्म में हितग्राही का नाम सनी लियोन और पति के नाम पर जॉनी सींस लिखा है, जबकि फॉर्म में आधार कार्ड और एकाउंट नंबर जगदलपुर के ग्राम ताल्लूर निवासी वीरेंद्र जोशी का है, जो कि एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है। वीरेंद्र के खाते में योजना के तहत बीते 10 महीने से लगातार एक-एक हजार रुपए की राशि डाली जाती रही। वीरेंद्र जोशी को बस्तर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने किसी भी साजिश में शामिल होने से इंकार किया। चौंकाने वाले खुलासे के बाद कलेक्टर ने संबंधित बैंक खाते को सीज कर रकम वसूली करते हुए दोषियों पर FIR का निर्देश दिया।

Read More: CG Municipal Reservation: 27 दिसंबर को नगर अध्यक्ष और महपौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया.. प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने दी ये अहम जानकारी..

वहीं, सवाल उठा कि सनी लियोनी जैसे चर्चित नाम देखकर भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लेकर पढ़े-लिखे अफसर तक इसे कैसे पकड़ नहीं पाए। इस बारे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का दावा है कि सनी लियोनी नाम से उन्होंने कोई ऑफलाइन फॉर्म कभी नहीं भरा, और तो और आंगनबाड़ी केंद्र संचालक वेदमती का दावा है कि उन्होंने वैरिफिकेशन में लिस्ट में फार्म के ID नंबर पर चेक मार्क लगाया, बताया भी इस नाम की कोई ग्रामीण महिला निवासी नहीं, तब भी वैरिफिकेशन में ये पकड़ा नहीं गया।
मामले पर सियासी पारा भी चढ़ गया है।

Read More: Approval for new houses under PMAY: राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली 6.5 लाख नए घरों को मंजूरी.. CM ने जताया आभार

CG Ki Baat: कांग्रेस इसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताते हुए BJP को घेर रही है। पूर्व CM भूपेश बघेल ने तंज कसा कि वित्त मंत्री OP चौधरी, सनी लियोनी के खाते में पैसा भेज रहे हैं, कई मृत महिलाओं के खाते में भी पैसे भेजे जा रहे हैं..बस छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पैसा नहीं है। कांग्रेस के वार पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हार से बौखलाई हुई है, उसे महिलाओं की बड़ी आबादी को मिलता लाभ रास नहीं आ रहा। जाहिर है ये एक बड़ा ब्लंडर है जो कि सनी लियोनी जैसे चर्चित नाम होने की वजह से ही पकड़ में आया, ये भी साफ है कि अब अगर ढंग से लाभार्थियों की सूची वैरिफाई की जाए तो अपात्रों की फेहरिस्त लंबी हो सकती, सवाल ये है कि ये सब चुनाव जीतने की हड़बड़ी में हुआ, 10 महीनों तक राशि ट्रांसफर होने के बाद भी चूक पकड़ में क्यों नहीं आई, सबसे बड़ा सवाल, जिम्मेदार अफसर धरे जाएंगे ?

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp