CG Ki Baat: तबादलों पर नया बवाल… विपक्ष ने उठाए सवाल, क्या सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए कलेक्टरों पर की कार्रवाई?

CG Ki Baat: तबादलों पर नया बवाल... विपक्ष ने उठाए सवाल, क्या सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए कलेक्टरों पर की कार्रवाई?

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 08:59 PM IST

रायपुर। सूरजपुर कलेक्टर को आखिरकार हटा दिया गया, इसके साथ ही कांग्रेस को एक बार फिर आक्रमण का मौका मिल गया है। बैज ने ये गिना दिया कि बलौदाबाजार, कवर्धा और सूरजपुर कांड के बाद इन जिलों के कलेक्टर और SP नप गए, उनके तबादले हो गए। क्या ये लॉ एंड ऑर्डर की नाकामी नहीं है? कांग्रेस के इस सवाल का जवाब बीजेपी सरकार को देना होगा। क्योंकि, शायद यही सवाल जनता के मन में भी हो।

Read More: CG Transfer News: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, अब इस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, कई जिलों के अधिकारी इधर से उधर 

पहले बलौदाबजार, फिर कवर्धा और अब सूरजपुर, जहां-जहां उपद्रव हुआ, हिंसा हुई, लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठे। पुलिस और प्रशासन कटघरे में खड़ा दिखा। आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन उन जिलों के कलेक्टर और SP पर भी गाज गिरी और उनका तबादला कर दिया गया। लेकिन, अब प्रशासनिक फेरबदल को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं। PCC चीफ दीपक बैज ने 10 महीने के भीतर बलौदाबाजार, कवर्धा और सूरजपुर जिले का जिक्र करते हुए कहा कि, इन 3 जिलों के कलेक्टर-SP हटाए जाने से ये साफ हो जाता है कि प्रशासन ने इन मामलों को हैंडल करने में कितनी लाचार थी।

Read More: Diwali Bonus to Govt Employees: छत्तीसगढ़ के इस विभाग के कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस का ऐलान.. सैलरी के साथ जुड़कर आएंगे इतने हजार रुपये, पढ़े अपडेट

दीपक बैज ने ये भी कहा कि, कलेक्टर-SP पर कार्रवाई करने की जगह गृह मंत्री का तबादला कर देना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से अपराध रूक जाएंगे। जबकि, बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि यही विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन है, जहां लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाता। प्रदेश में अपराध की घटनाओं को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठाती रही है। इस बीच 3 बड़ी घटनाओं में 3 जिलों के कलेक्टर और SP बदलने को लेकर कांग्रेस भले सरकार पर तीखा हमला बोल रही है।

Read More: Gangster Aman Sahu News: गैंगस्टर नहीं बन पायेगा विधायक!.. हाईकोर्ट ने अमन साहू को नहीं दी नामांकन की इजाजत, इस सीट से कर रखी थी तैयारी

बड़ी घटनाओं के बाद सरकार ने 3 जिलों के कलेक्टर-SP बदलकर जहां एक तरफ बड़ा संदेश दिया है। वहीं, प्रशासनिक कसावट को लेकर भी बड़ी पहल की है। इधर कांग्रेस लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार सवाल उठाकर कांग्रेस को घेरती आई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो