रायपुर: झीरम श्रद्धांजलि दिवस (CG Jhiram Shraddhanjali Diwas 2023) के अवसर पर 25 मई प्रदेश के सभी शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालय में झीरम घाटी में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, सुरक्षाबलों के जवानों तथा नक्सल हिंसा में वर्तमान तथा विगत वर्षों में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कटा 1000 का चालान, इस वजह से पटना ट्रैफिक पुलिस के चंगुल में फंसे बाबा
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के दिन शहीदों की स्मृति में सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम (CG Jhiram Shraddhanjali Diwas 2023) में अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस मनाए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के समस्त विभाग, राजस्व मंडल के अध्यक्ष, समस्त विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टरों को पत्र प्रेषित किया है।
अब से लगभग एक दशक पूर्व 25 मई 2013 को नक्सलियों ने झीरम घाटी मे लौमहर्षक घटना को अंजाम दिया था। जिसमे जनप्रतिनिधियों के अलावा, वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं जवानों की शहादत हुई थी।
इसके अलावा विगत वर्षों तथा वर्तमान में भी नक्सली हिंसा में शहादत हुई है। इन सभी भाई- बहनों की स्मृति… pic.twitter.com/XlDMlqEgBS
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 18, 2023