Superstition in Chhattisgarh: जादू टोना के चलते छत्तीसगढ़ में 9 लोगों की हत्या, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कैसे खत्म होगा अंधविश्वास

Superstition in Chhattisgarh: जादू टोना के चलते छत्तीसगढ़ में 9 लोगों की हत्या, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कैसे खत्म होगा अंधविश्वास

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 01:37 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 01:37 PM IST

रायपुर: Superstition in Chhattisgarh कहने को तो हम आज 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी समाज के कई लोग अंधविश्वास और दकियानूसी परंपराओं को मानते आ रहे हैं। ऐसे ही अंधविश्वास के चक्कर में छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिसमें 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों घटनाओं को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, अब इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Jagdalpur Mayor Safira Sahu: ‘…तो इसलिए मेयर मैडम के गाल चमक रहे हैं’ सामान्य सभा के दौरान कांग्रेस विधायक ने महापौर पर की अभद्र टिप्पणी

Superstition in Chhattisgarh बलौदाबाजार और सुकमा में जादू टोना के शक में हुई हत्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा है कि अंधविश्वास, जादू टोना में विश्वास करना समाज के लिए चिंता का विषय है। समय-समय पर ऐसी घटनाओं की जानकारी आती रही हैं। मुख्यमंत्री इन सभी घटनाओं पर सख्त हैं, लेकिन सरकार और कानून के भरोसे ऐसी घटनाएं समाप्त नहीं की जा सकती।

Read More: रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील वीडियो.. पुलिस वाला निकला युवक, सख्त कार्रवाई की उठी मांग 

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता चलाने की आवश्यकता है। सरकार अपनी ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल कर रही है। बस्तर में भी नीचे तबके तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा रहे हैं, ताकि लोगों को जादू टोना, अंधविश्वास पर जांच न करानी पड़े।

Read More: CG Crime: छत्तीसगढ़ में फिर हत्या से दहला पूरा शहर, महिला को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में फैली सनसनी

बता दें कि गुरूवार को बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के छेरछेद गांव में टोना-जादू किये जाने के शक में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियारों के सहारे निर्ममता से हत्या कर दी गई थी।

Read More: Today News and Live Updates 16 September 2024 : आप जातिगत जनगणना करा रहे हैं या नहीं? सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर हमला

वहीं, सुकमा जिले के इतकल गांव में जादू टोना के शक में पांच ग्रामीणों की हत्या कर दी। बताया गया कि प्रधान आरक्षक के पद पर मरईगुड़ा में पदस्थ मौसम बुच्चा के पिता के जादू टोना से गाँव के तीन लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद आज सुबह मामले पर गाँव लोगों और मृतकों के बीच बैठक रखी गई थी। जहां पीट पीट कर पुलिस जवान समेत जवान की माता पिता पत्नी व बहन कुल पाँच लोगों की हत्या कर दी गई।

Read More: दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी सभी दुकानें, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो