CG Electricity New: कड़ाके की ठण्ड से बिजली की कीमत और खपत दोनों डाउन.. लेकिन इस वजह से ज्यादा सरप्लस भी नहीं

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 10:34 PM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 10:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बिजली की डिमांड में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुकाबिक इस समय ठंड और बारीश होने से बिजली कि डिमांड लगभग 3500 मेगावट की रह गई है। उपलब्धता की अगर बात करें तो कुल डिमांड से ये अधिक है। इसी कारण अब सरप्लस बिजली को दूसरे राज्यों के बेचा जा रहा है।

Shri Rambhadracharya Katha: जगद्गुरु रामभद्राचार्य का इस शहर में 9 दिवसीय श्रीराम कथा.. 1008 कुंडीय हनुमत महायज्ञ भी, तैयारी शुरु

हालांकि जिन राज्यों को बिजली बेचीं जाती है वहां भी डिमांड कम होने के कारण 3 से 4 रुपए में ही बिजली बेचा जा रहा है। जबकी पीक सीजन में यह बिजली 10 रुपए प्रति यूनिट तक बिकती थी। बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे के मुताबिक राज्य की कुछ उत्पादन इकाइयां मेंटेनेंस में चली गई है इसलिए इतनी ज्यादा सरप्लस बिजली नही है, लेकिन जैसे ही वो इकाइयां शुरु हो जाएगी तो फिर अतिरिक्त बिजली को कम दाम में बेचना मजबूरी होगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें