Budget with IBC24: विधानसभा में गूंजा बिना टेंडर जारी किए सामान खरीदने का मुद्दा, एक साथ सस्पेंड हो गए चार जिले के जिला शिक्षा अधिकारी | CG Education Minister Suspended For DEO due to Negligence

Budget with IBC24: विधानसभा में गूंजा बिना टेंडर जारी किए सामान खरीदने का मुद्दा, एक साथ सस्पेंड हो गए चार जिले के जिला शिक्षा अधिकारी

Budget with IBC24: विधानसभा में गूंजा बिना टेंडर जारी किए सामान खरीदने का मुद्दा, एक साथ सस्पेंड हो गए चार जिले के जिला शिक्षा अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: February 9, 2024 / 12:40 PM IST
,
Published Date: February 9, 2024 11:40 am IST

रायपुर: Budget with IBC24 छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज पांचवां दिन है और आज राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। लेकिन इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला। प्रश्नकाल के दौरान विधायक धरमलाल कौशिक ने शिक्षा विभाग द्वारा बिना टेंडर के सीधे क्रय किए जाने का मामला प्रश्नकाल में उठाया।

Read More: CG Budget Session LIVE: आज खुलेगी स्कूलों में घपले की पोल.. किरण सिंहदेव और धरमलाल ने एकसाथ उठाया ये मामला..

Budget with IBC24 इस मामले में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वीकार किया कि पांच जिलों में नियमानुसार कोरोना काल के समय खरीदी की गई है। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने सूरजपुर, मुंगेली, बस्तर, बीजापुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने की घोषणा की है।

Read More: Amitabh Bachchan reached Ayodhya : राम मंदिर बनने के बाद दूसरी बार अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन, रामलला के दर्शन कर किया पूजन

धरमलाल कौशिक ने मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया गया था। नियम विरूद्ध 50 करोड़ खरीदी की गई थी, उन्होंने उन्होंने इस मामले की विधानसभा की कमेटी से जांच कराए जाने की मांग की।

Read More: CG Budget 2024 Today LIVE Update: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर बाद वित्त मंत्री OP चौधरी पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, जानें पल-पल का अपडेट 

इस पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वीकार की कोरोना कल के समय कलेक्टर की अनुमति से यह खरीदी की गई थी। करीब 36 करोड़ रुपए की खरीदी की गई है। उन्होंने यह भी स्वीकार की इसमें भंडारण क्रय नियम का पालन नहीं किया गया था, उसकी जांच की गई थी। एक जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया गया है, दो पर जांच चल रही है बचे हुए 4 जिलों के शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया है ।

Read More: Today horoscope, Aaj ka rashifal: कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन, इन राशियों की बदलेगी किस्मत..पढ़ें

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers