7th Pay Commission CG DA Hike Update: Bhupesh Cabinet Approves to Hike DA 5 Percent

7th Pay Commission CG DA Hike Update: भूपेश सरकार ने सरकारी कर्मचरियों को दी बड़ी सौगात, DA में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर लगी मुहर

भूपेश सरकार ने सरकारी कर्मचरियों को दी बड़ी सौगात, DA में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर लगी मुहर! 7th Pay Commission CG DA Hike Update

Edited By :   Modified Date:  July 6, 2023 / 02:33 PM IST, Published Date : July 6, 2023/1:57 pm IST

रायपुर: 7th Pay Commission CG DA Hike Update छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भूपेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों की मांग पर मुहर लगा दी है। अब सरकारी कर्मचारियों को 38 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से 1000 करोड़ अतिरिक्त भार आएगा।

Read More: मारुती की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने के लिए लगी लोगों की लाइन, जल्दी करें कहीं खत्म न हो जाए ऑफर

7th Pay Commission CG DA Hike Update मिली जानकारी के अनुसार आज भूपेश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्ताओं पर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रस्ताओं पर मुहर लगा दी गई है। इन प्रस्तावों में एक सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का भी था।

Read More: भूपेश सरकार ने सरकारी कर्मचरियों को दी बड़ी सौगात, DA में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर लगी मुहर

बैठक में मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। इस बता की जानकारी खुद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पहले 33 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता था, लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब उन्हें 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब सरकार पर 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

Read More: Bhupesh Cabinet meeting: भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर 

बता दें कि भूपेश कैबिनेट की बैठक अभी भी जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अनियमित और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी फैसला ले सकता है। खैर ये तो कयास हैं, लेकिन बैठक के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक