CG Covid Updat Today

प्रदेश में आज 160 कोरोना मरीजों की पहचान, कोविड की औसत पॉजिटिविटी दर घटकर 3।91 फीसदी

जारी बुलेटिन के मुताबिक़ आज प्रदेश के 21 जिलों में नए सक्रमितों की पहचान हुई हैं जबकि शेष जिलों में कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया हैं।

Edited By :   Modified Date:  May 3, 2023 / 10:49 PM IST, Published Date : May 3, 2023/10:49 pm IST

CG Covid Updat Today: स्वास्थ्य विभाग ने आज बुधवार के लिए कोविड बुलेटिन जारी कर दिया हैं। विभाग ने बताया हैं की आज प्रदेश में 160 कोरोना मरीजों की पहचान हुई हैं। वही 451 मरीज उपचार के उपरान्त रिकवर हुए हैं। जारी बुलेटिन के मुताबिक़ आज प्रदेश के 21 जिलों में नए सक्रमितों की पहचान हुई हैं जबकि शेष जिलों में कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया हैं।

अब IPL देखने का अलग अनुभव, रिलायंस ने लांच किया वर्चुअल रियलिटी हेडसेट ‘जियो ड्राइव VR, जाने कीमत और खूबी

20 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछ्ताछ जारी

CG Covid Updat Today: विभाग के अनुसार आज 4097 सैम्पल्स की हुई। इस तरह से प्रदेश में कोरोना अक औसत पॉजिटिविटी दर घटकर 3।91 फीसदी रह गया हैं। जारी बुलेटिन के अनुसार रायपुर और धमतरी में दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई हैं। वे कोविड के अलावा कई अन्य तरह की समस्याओं से भी ग्रसित थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें