Publish Date - September 11, 2023 / 02:57 PM IST,
Updated On - September 11, 2023 / 03:05 PM IST
रायपुर: CG Congress Candidate 1st List विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच मंथन का दौर लगातार जारी है। कल यानि रविवार 10 सितंबर को सीएम हाउस में एक बार फिर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई, जिसके बाद पार्टी नेताओं ने कई सिंगल नामों पर सहमति दे दी है। बैठक के बाद ये बात सामने आई कि पार्टी मौजूदा मंत्रियों की टिकट नहीं काटेगी, लेकिन सूत्रों के हवाले ये बात भी सामने आ रही है कि 14 विधायक और दो मंत्रियों की टिकट पर अभी भी संशय बरकरार है। यानि सीधे तौर पर कहें तो उनकी टिकट कट सकती है। लेकिन अधिकारिक जानकारी के लिए हमें कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार करना होगा।
CG Congress Candidate 1st List मिली जानकारी के अनुसार सीएम हाउस में कांग्रेस नेताओं के बीच देर रात तक चली बैठक में बस्तर और बिलासपुर संभाग की सीटों को लेकर पैनल तैयार करने की प्रक्रिया देर रात तक चली। इस दौरान विशेष तौर पर कांकेर, जगदलपुर, नारायणपुर, बिल्हा, तखतपुर और सरगुजा संभाग के सामरी की सीटों में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की गई।
बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कई जगहों से सिंगल नामों का पैनल था, लेकिन दिल्ली की सर्वे रिपोर्ट और यहां की रिपोर्ट में काफी अंतर पाया गया। कहा जा रहा है कि 14 ऐसे विधायक जिनकी सर्वे रिपोर्ट खराब आई है, उनमें से कुछ के नामों के सिंगल पैनल ही थे। वहीं जिन दो मंत्रियों की टिकट काटने की बात सामने आ रही थी, उन्हें दूसरे सीटों में मैनेज करने की कवायद भी चल रही है।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने वरिष्ठ नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि तैयार किए जा रहे नए पैनल के साथ किसी भी सीट में सिर्फ सत्ता-संगठन की गोपनीय रिपोर्ट और स्थानीय स्तर पर मिले फीडबैक को ही मद्देनजर रखा जाएगा।