Chhattisgarh Today Congress Protest: बढ़े बिजली के दाम तो कांग्रेस लालटेन लेकर सड़कों पर उतरी.. साय सरकार को लिया निशाने पर, जानें क्या कहा

बिजली के क्षेत्र में किसी तरह का काम 5 साल में नहीं हुआ। इस परिस्थिति में हमारी सरकार व्यवस्था को संभालने की कोशिश कर रही है।

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 03:55 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 03:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बिजली में कटौती और बिजली बिल में बढ़ोत्तरी के आरोप के साथ आज कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हाथों में लालटेन थामकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। (CG Congress Lalten Protest in Raipur) इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी के चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहे। सभी ने मौजूदा साय सरकार पर बिजली को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए।

Flights Cancelled Latest News : भारी बारिश का कहर..! राजधानी हवाई अड्डे पर 50 उड़ानें रद्द, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “आधे भारत को छत्तीसगढ़ से कोयले की आपूर्ति होती है… लेकिन छत्तीसगढ़ में ही बिजली कटौती हो रही है, यहां बिजली का बिल आसपास के राज्यों से ज्यादा है। किसान, आम उपभोक्ता, व्यापारी, हर कोई परेशान है। (CG Congress Lalten Protest in Raipur) बिजली कटौती हो रही है और बिजली का बिल भी डेढ़ गुना आ रहा है। इस राज्य की स्थिति ‘बिजली गुल मीटर चालू’ जैसी है.”

यह कांग्रेस का कुप्रबंधन

वही कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर सरकार की तरफ से भी बयान सामने आया हैं। बिजली बिल बढ़ाये जाने और कटौती जैसे आरोपों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, इस झटके के लिए जिम्मेदार भी कांग्रेस है। पांच साल में बिजली व्यवस्था की दुर्दशा कांग्रेस ने की हैं। यह तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कुशासन और कुप्रबंधन का नतीजा है। ना नए ट्रांसफार्मर लगाए और न ही नए सब स्टेशन बनाए गए। और तो और उत्पादन बढ़ाने का कोई काम भी नहीं किया गया। बिजली के क्षेत्र में किसी तरह का काम 5 साल में नहीं हुआ। इस परिस्थिति में हमारी सरकार व्यवस्था को संभालने की कोशिश कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp