रायपुर।CG Cabinet Minister: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर मिली जीत के बाद पार्टी में काफी उत्साह है। लोकसभा सीट से भारी मार्जिन से जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल अब मंत्री और विधायक पद से जल्द इस्तीफा देंगे। इसी के साथ कैबिनेट में खाली हो रहे मंत्री पद के लिए दावेदारों के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है। अब सवाल उठ रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद साय कैबिनेट में नया चेहरा कौन होगा?
बताया जा रहा है बृजमोहन अग्रवाल, सीएम विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं कैबिनेट में खाली हो रहे मंत्री पद के लिए दावेदारों के नाम की भी चर्चा हो रही। इनमें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत के नाम शामिल हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री रह चुकी रेणुका सिंह का नाम भी चर्चा में है। बताया गया कि आज नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से लौटेंगे। इसके बाद संगठन के साथ CM साय तय करेंगे कि बृजमोहन की जगह नया मंत्री किसे बनाया जाए।
CG Cabinet Minister: बता दें कि रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट (1951) के मुताबिक, कोई व्यक्ति एक ही समय पर संसद और विधानसभा का सदस्य नहीं रह सकता। अगर कोई व्यक्ति संसद और विधानसभा दोनों के लिए चुना जाता है, तो उसे 14 दिन के अंदर विधानसभा की सीट खाली करनी होगी, नहीं तो उसकी संसद सदस्यता रद्द हो जाएगी।
CM Sai Delhi Visit: आज से दिल्ली दौरे पर सीएम…
3 hours ago