CG Cabinet Meeting: 500 रुपये में सिलेंडर, महतारी योजना पर फैसला आज.. विभाग सौंपने के बाद पहली बार CM की अगुवाई में हो रही कैबिनेट की बैठक | CG Cabinet Meeting Today

CG Cabinet Meeting: 500 रुपये में सिलेंडर, महतारी योजना पर फैसला आज.. विभाग सौंपने के बाद पहली बार CM की अगुवाई में हो रही कैबिनेट की बैठक

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2024 / 07:01 AM IST
,
Published Date: January 3, 2024 6:59 am IST

रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय की अगुवाई में आज छत्तीगसढ़ सरकार के कैबिनेट की मीटिंग नया रायपुर स्थित मंत्रालय में होने जा रही है। यह मीटिंग इसलिए भी खास हैं क्योंकि मंत्रियों को विभागों के आबंटन के बाद यह पहली बैठक है। इस बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग से परिचय कराते हुए उनके दायित्वों की जानकारी दी जाएगी।

CG Police Transfer: जिले के पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल.. SSP ने किया 108 पुलिसकर्मियों का तबादला, लिस्ट जारी

बताया जा रहा हैं कि इस बैठक में मंत्री परिषद् के मंत्रणा और परामर्श पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा सरकार के फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन पर बड़ा फैसला ले सकते है। इसके अलावा राजिम पुन्नी मेला के नाम परिवर्तन को लेकर भी प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसी तरह गरीब परिवारों के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर के विषय में भी मंत्रिपरिषद के बीच चर्चा होगी। सीएम साय मंत्रियों को मोदी के गारंटी के तहत योजनाओं और और उनके विभागों के द्वारा किस तरह उन्हें लागू किया जाये इस बारे में चर्चा करेंगे। सीएम के अलावा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव समेत प्रमुख सचिव और विभागों के सचिव भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers