रायपुर: CG BJP Candidate List 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में देशभर के करीब 150 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया और इसके बाद करीब 80 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि जिन 100 सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए उनमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की 15 सीटें शामिल है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी की जा सकती है।
CG BJP Candidate List 2024 मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की 4 और मध्यप्रदेश की 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है। कहा जा रहा है कि आज किसी वक्त सूची जारी की जा सकती है, लेकिन कुछ सूत्रों का ये भी कहना है कि आज नहीं तो सूची 3 मार्च को जारी किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से पहले रिजर्व सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि कल हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की जांजगीर, सरगुजा, बस्तर और कांकेर के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया और प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई है।
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार! || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर @BJP4India | @BJP4MP | @BJP4CGState
https://t.co/6CUqb6YB8i— IBC24 News (@IBC24News) March 1, 2024