CG Assembly winter season 2024 Notification: रायपुर: प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधानसभा के शीत सत्र के तारीखों को लेकर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने राज्यपाल को खत लिखकर सत्र की शुरुआत 18 दिसंबर के बाद शुरू किये जाने की मांग रखी है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने इसके पीछे 18 दिसंबर को मनाये जाने वाले बाबा गुरु घासीदास जयनाती का हवाला दिया है।
CG Assembly winter season 2024 Notification: उन्होंने बताया है कि इस उपलक्ष्य में प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधायकगण आमंत्रित होते है। लिहाजा सत्र की शुरुआत बाबा गुरू घासीदास की जयन्ती यानी 18 दिसंबर के बाद शुरू की जाये।
CG Assembly winter season 2024 Notification: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल चार बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस सत्र में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। विपक्षी दल सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएंगे, वहीं सरकार अपने विकास कार्यों और योजनाओं का बचाव करेगी। यह सत्र आगामी बजट और राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन की तैयारियों के लिहाज से भी अहम होगा।