Center released tax transfer amount to the states : नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज राज्य सरकारों को 1,73,030 करोड़ रुपए का कर हस्तांतरण जारी किया है, जबकि दिसंबर 2024 में 89,086 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया गया था।
राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने तथा उनके विकास एवं कल्याण संबंधी व्ययों के वित्तपोषण में सक्षम बनाने के लिए इस माह अधिक राशि हस्तांतरित की जा रही है। जारी की गई राशि का राज्यवार विवरण नीचे तालिका में दिया गया है:
👉 The Union Government releases #TaxDevolution of ₹1,73,030 crore to State Governments today, as against the devolution of ₹89,086 crore in December 2024
👉 A higher amount is being devolved this month to enable states to accelerate capital spending and finance their… pic.twitter.com/Pq4ps4i1vq
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 10, 2025
Center released tax transfer amount to the states : मुख्यमंत्री विष्णु देव् साय ने राशि हस्तांतरण पर आभार प्रकट करते हुए लिखा, “कर हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को ₹5895.13 करोड़ की अग्रिम किश्त जारी करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का सहृदय धन्यवाद।
यह राशि प्रदेश में पूंजीगत व्यय को गति प्रदान करने के साथ ही, विकसित एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिससे निश्चित ही प्रदेश में जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।
कर हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को ₹5895.13 करोड़ की अग्रिम किश्त जारी करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का सहृदय धन्यवाद।
यह राशि प्रदेश में पूंजीगत व्यय को गति प्रदान करने के साथ ही, विकसित… https://t.co/r9oZEQmRlU
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 11, 2025