Case of fake social media-ID raised in Vidhansabha : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में गूंजा धर्म गुरु प्रकाश मुनि के नाम से फर्जी सोशल मीडिया ID बनाने का मामला। विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही BJP ने फिर यही मामला उठाया और इस पर कार्रवाई की मांग की।
Case of fake social media-ID raised in Vidhansabha : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी सदस्यों से हाथ जोड़ कर इस पर चर्चा नहीं करने की मांग की। इस मामले पर भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने कहा कि टारगेट बना कर कबीर पंथ को अपमानित किया जा रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि शासन की ओर से कोई स्पष्ट जबाव नहीं आ रहा है। कार्रवाई की घोषणा क्यों नहीं की जा रही है। इसका पलटवार करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।