By-elections in assembly seats of Chhattisgarh: रायपुर। दीपक बैज ने कहा कि BJP रायपुर दक्षिण उपचुनाव की बात पर उलझी है। जबकि छत्तीसगढ़ में 3 विधानसभा में उपचुनाव निश्चित हैं। पाटन, कोंटा और भिलाई में उप चुनाव होगा। तीनों विधानसभा के कांग्रेस विधायक सांसद बनेंगे।
इसके अलावा नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP सरकार में पूरा बस्तर जल रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं की हत्या हुई है। विपक्ष में BJP नेताओं की हत्या को टारगेट किलिंग कहती थी। अब BJP सरकार बताए ये किस तरह की किलिंग है।
read more: दोस्त का समर्थन करने गया था: आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होने पर अल्लू अर्जुन ने कहा
By-elections in assembly seats of Chhattisgarh: शराब नीति पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP सरकार अहाता टेंडर के नाम पर घोटाला कर रही है। अहाता लेने एक मेल ID से 59 टेंडर भरे गए हैं। सरकार AC में बैठाकर शराब पिलाना चाहती है।
लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी की साय सरकार पर हमले बोलने शुरु कर दिए हैं । शराब को लेकर एक बार फिर से छग में दोनों राजनैतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है ।
read more: कर प्रोत्साहन से हरित विनिर्माण गतिविधियों को अपनाने में मिल सकती मदद: विशेषज्ञ
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने सरकार पर शराब कि बिक्री बढ़ाने के लिए एसी अहाते खोलने का आरोप लगाया है। साथ ही इस आहते की टेंडर प्रक्रिया में भी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ा भ्रष्टाचार की बात कही है ।
वहीं इस मामले में सरकार की ओर से डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस ने राज्य में शराबबंदी की बात कही थी। लेकिन पांच साल सरकार ने इस दिशा में कुछ भी नहीं किया। उल्टा कांग्रेस ने घर घर शराब पहुंचाने का भी काम किया है। इस लिहाज से इस मामले में कांग्रेस को कुछ भी बोलने का हक नही है।