Raipur Building Collapsed Update: बिल्डर ने की मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा, हादसे में हुई थी दो मजदूरों की मौत

Raipur Building Collapsed Update: बिल्डर ने की मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा, हादसे में हुई थी दो मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 08:23 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 08:23 PM IST

रायपुर। Raipur Building Collapsed Update: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी रोड स्थित अविनाश डेवलपर के प्रोजेक्ट ऐलिगंस में आज एक बड़ हादसा हुआ। यहां, निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की सेंटरिंग गिर गई। जिससे इस हादसे में 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे। जिनमें दो मजदूर की मौत हो गई थी। वहीं अब इस मामले में बिल्डर अविनाश डेवलपर ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Read More: Rajnandgaon BJP President: कोमल सिंह बने राजनांदगांव BJP के अध्यक्ष.. इस नेता को मिली जिला महामंत्री की कमान, ऐलान के बाद जश्न का माहौल..

दरअसल, वीआईपी रोड स्थित अविनाश डेवलपर के प्रोजेक्ट ऐलिगंस में हादसा हुआ था। जहां निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की सेंटरिंग गिर गई थी जिसमें 10 मजदूर दब गए थे। जिसके बाद सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई। दोनों मजदूरों के मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से की गई है। वहीं अब बिल्डर अविनाश डेवलपर ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Read More: Deva Song Bhasad Macha Out: देवा का धमाकेदार सॉन्ग ‘भसड़ मचा’ हुआ रिलीज, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के एनर्जेटिक डांस मूव्स ने मचाया बवाल

Raipur Building Collapsed Update: वहीं बताया गया कि, रायपुर के VIP रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स की सेंटिंग गिरने से दबे 10 मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई है। वहीं 8 मजदूरों का इलाज अब भी जारी है।


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp