रायपुर। Raipur Building Collapsed Update: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी रोड स्थित अविनाश डेवलपर के प्रोजेक्ट ऐलिगंस में आज एक बड़ हादसा हुआ। यहां, निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की सेंटरिंग गिर गई। जिससे इस हादसे में 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे। जिनमें दो मजदूर की मौत हो गई थी। वहीं अब इस मामले में बिल्डर अविनाश डेवलपर ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
दरअसल, वीआईपी रोड स्थित अविनाश डेवलपर के प्रोजेक्ट ऐलिगंस में हादसा हुआ था। जहां निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की सेंटरिंग गिर गई थी जिसमें 10 मजदूर दब गए थे। जिसके बाद सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई। दोनों मजदूरों के मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से की गई है। वहीं अब बिल्डर अविनाश डेवलपर ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
Raipur Building Collapsed Update: वहीं बताया गया कि, रायपुर के VIP रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स की सेंटिंग गिरने से दबे 10 मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई है। वहीं 8 मजदूरों का इलाज अब भी जारी है।