Reported By: Rajesh Raj
,रायपुर: Brijmohan Agrawal Will Join Congress? आगामी दिनों में देश के दो राज्यों और कई विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग कभी तारीखों का ऐलान कर सकती है। निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा किए जाने से पहले ही राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इससे पहले पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बयान ने सियासी गलियारे में भूचाल ला दिया है।
Brijmohan Agrawal Will Join Congress? दरअसल पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल की नाराजगी अब भी कायम है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल अभी भी कांग्रेस के संपर्क में हैं और विधानसभा उपचुनाव में इस नाराजगी का असर देखने को मिल सकती है। बता दें कि फिलहाल बृजमोहन अग्रवार रायपुर से सांसद हैं। इससे पहले वे रायपुर दक्षिण सीट से विधायक चुने गए और साय सरकार में मंत्री भी थे। लेकिन सांसदी जीतने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। बृजमोहन के इस्तीफे के बाद कांग्रेसियों ने दावा किया था कि वो पार्टी से नाराज चल रहे हैं, लेकिन खुद सांसद अग्रवाल ने इन दावों को खारिज किया था।
दूसरी ओर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर जीत के लिए आज भाजपा ने बीजेपी कोर ग्रुप और चुनाव समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद डिप्टी सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि चुनाव तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई है। पार्टी उपचुनाव पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा का कोई असर चुनाव पर नहीं पड़ने वाला है। कांग्रेस को हरियाणा के हस्र को भूलना नहीं चाहिए।
वहीं, उन्होंने रायपुर दक्षिण सीट के लिए टिकट के दावेदारों को लेकर अरुण साव ने कहा कि बीजेपी में स्वाभाविक तौर पर कई दावेदार हैं, अब पार्टी को तय करना है किसे चुनावी मैदान में उतारेंगे। पार्टी जिसे टिकट देगी, सब मिलकर उसे जिताएंगे। बता दें कि सियासी गलियारों में संजय श्रीवास्तव और पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारे जाने की चर्चा जोरों पर है।