Brijmohan Agrawal Big announcement: रायपुर। धर्म और संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए अब छत्तीसगढ़ में कर्मकाण्ड, ज्योतिष विज्ञान और योगदर्शन में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स के शुरू किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज मंगलवार को यह बड़ा निर्णय लिया। यह निर्णय आज छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् की बैठक के दौरान लिया गया। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गए।
वहीं इस बैठक में सभी जिलों में कक्षा 12 तक के शासकीय संस्कृत विद्यामण्डलम् के स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया गया। इसी बीच राज्य ओपन स्कूल में ऑनलाइन क्लास का संचालन करने का निर्णय लिया गया। साल में तीन बार राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं होंगी। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए केंद्रों की सतत निगरानी का निर्देश दिया।
Brijmohan Agrawal Big announcement: अभी तक राज्य में कुल 95 स्कूल हैं जिनमें से 1 शासकीय, 8 अनुदान प्राप्त और 86 है। विभाग की तरफ से नए स्कूल का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों को अनुदान देकर बेहतर ढंग से संचालन के निर्देश दिए, जिससे सरकार को नवीन स्कूल बिल्डिंग निर्माण और उसके संचालन के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।