रायपुर: Brijmohan Aggarwal retaliated on Bhupesh Baghel कानून व्यवस्था पर पूर्व CM भूपेश बघेल के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को अपना समय याद करना चाहिए। कांग्रेस के समय रायपुर शहर चाकुपुर बन गया था। आदिवासियों बच्चियों के साथ अनाचार हो रहा था। अधिकारियों के साथ मारपीट कर जमीन पर कब्जा हो रहा था। कांग्रेस के राज में कानून की स्थिति खराब रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि आज लोग अपना जीवन शांतिपूर्ण ढंग से जी रहे हैं। चाहे किसी भी घोटाले में संलिप्त लोग हो वह अपने दबड़ों में छिप गए हैं। नक्सलवाद में नियंत्रण हुआ है। कांग्रेस के समय एक भी नक्सलवादी नहीं मारा जाता था। पिछले 8 महीनों में 125 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है।
वहीं पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू के बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कंस का कुशासन आज से 8 महीने पहले था। अगर उससे तुलने करेंगे तो उससे ज्यादा बेहतर है। कांग्रेस को अपना समय याद करना चाहिए। उनके समय पर किस प्रकार रायपुर चाकुपुर बन गया था। छत्तीसगढ़ के 24 साल के इतिहास में कांग्रेस के राज में जो बुरी स्थिति हुई वो आज तक नहीं हुई। आज लोग अपना जीवन शांति पूर्वक जी रहे हैं। अपराधी चाहे महादेव सट्टा, कोल घोटाला, शराब घोटाले वाला हो। आज अपराधियों को लग रहा है गलत किया है उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
read more: Kanker: कुछ देर बाहर गया परिवार, चोरों ने नगद, सोने-चांदी के जेवर कर दिए साफ
वहीं 31 अगस्त को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रायपुर में बड़ी सभा करेंगे। इस मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का छत्तीसगढ़ में स्वागत है लेकिन कानून व्यवस्था को चैलेंज करेंगे, तो कानून के अनुसार कार्रवाई उनके खिलाफ भी होगी।
दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 8 महीने में ही सरकार ने अपना विश्वास खो दिया है । राज्य में कानून व्यवस्था की लचर स्थिती का आरोप लगाते हुए पू्र्व सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि प्रदेश में महिला और बच्चियां सुरक्षित नहीं है ।
पूर्व सीएम ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर स्थगन लाया था, फिर भी कानून व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है। भाजपा पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि रेत, शराब माफिया को लेकर BJP के नेताओं के बीच झगड़ा चल रहा है और भाजपा के नेता अपने ही लोगों को पीट रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से ली गई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भिलाई के एक निजी स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने उक्त स्कूल के प्रिंसिपल का पॉलीग्राफी टेस्ट कराए जाने की मांग कर दी ।
वहीं पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने भी राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल होने का आरोप लगाते हुए कहा की जनता का भरोसा ये सरकार खो चुकी है ।