Raipur Real Estate Sector: नवरात्रि में राजधानी के रियल स्टेट सेक्टर में बूम, बीते साल से 25 प्रतिशत अधिक हुई रजिस्ट्री

Raipur Real Estate Sector: नवरात्रि में राजधानी के रियल स्टेट सेक्टर में बूम, बीते साल से 25 प्रतिशत अधिक हुई रजिस्ट्री

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 08:54 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 08:54 PM IST

Raipur Real Estate Sector: रायपुर। इस वर्ष नवरात्रि में रायपुर जिले में रियल स्टेट सेक्टर में काफी बूम देखने को मिल रहा है। इस बार नवरात्रि के दौरान तीन दिनों में एक हजार रजिस्ट्रियां हुई है, जो बीते साल नवरात्रि के शुरूआती तीन दिनों में हुई रजिस्ट्रियों से 25 फीसद से भी ज्यादा है।

Read More: Mahatari Sadan: अब गांव में ही मिलेगा रोजगार.. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की पहल, 170 से ज्यादा महतारी सदन की मिली स्वीकृति 

बता दें कि, बीते वर्ष शारदीय नवरात्रि के शुरुआती तीन दिनों यानि 16,17 एवं 18 अक्टूबर को रायपुर जिले में कुल 796 दस्तावेज पंजीबद्ध हुए थे, जबकि इस साल नवरात्रि में 3, 4 और 7 अक्टूबर को पंजीबद्ध हुए दस्तावेजों की संख्या एक हजार है, जो कि बीते वर्ष की तुलना में 204 अधिक है।

Read More: जय अम्बे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर 31 लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना, कई अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द 

जिला पंजीयक रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार नवरात्रि में दस्तावेजों के पंजीयन से शासन को 14 करोड़ 6 लाख 96 हजार रूपए की आय प्राप्त हुई है जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 लाख 11 हजार रूपए अधिक है। बीते वर्ष इसी अवधि में 796 दस्तावेजों के पंजीयन से शासन को 13 करोड़ 69 लाख 85 हजार रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।