CG BJP Cartoon Series: 'मुझे ही टिकट देंगे तो धर्मांतरण का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा' जानिए भाजपा ने आज किस नेता का कार्टून किया जारी | BJP Releases Bastar MP Deepak Baij Cartoon for Lok Sabha Election 2024

CG BJP Cartoon Series: ‘मुझे ही टिकट देंगे तो धर्मांतरण का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा’ जानिए भाजपा ने आज किस नेता का कार्टून किया जारी

CG BJP Cartoon Series: 'मुझे ही टिकट देंगे तो धर्मांतरण का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा' जानिए भाजपा ने आज किस नेता का कार्टून किया जारी

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2024 / 11:03 AM IST
,
Published Date: March 16, 2024 11:03 am IST

रायपुर: CG BJP Cartoon Series लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज ऐलान हो जाएगा। निर्वाचन आयोग की ओर से आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की जानकारी दी जाएगी। लेकिन चुनाव की तारीखों के सामने आने से पहले इस बार 400 पार का नारा लेकर चुनावी मैदान में उतरी भाजपा कांग्रेस पर बैक टू बैक हमले कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने कार्टून वॉर में बस्तर सांसद दीपक बैज का काटून जारी किया है। बता दें कि इससे पहले कल भाजपा ने महासमुंद से कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू का कार्टून जारी किया था।

Read More: MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, जबलपुर-भोपाल समेत इन 6 संभाग में बारिश का अलर्ट जारी

CG BJP Cartoon Series भाजपा की ओर से जारी किए गए कार्टून में बस्तर सांसद दीपक बैज को ईसाई धम के फादर के अवतार में दिखाया गया है। वहीं, सांसद दीपक बैज को सोनिया गांधी के सामने घूटने टेके हुए दिखाया गया है। इसके साथ भाजपा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन देते हुए पूछा है कि ”क्या कांग्रेस बस्तर में इस बार फिर से ‘धर्मांतरण स्पेशलिस्ट’ को ही प्रत्याशी बनाएगी?” साथ ही तस्वीर में लिखा है कि ”मुझे ही टिकट देंगे तो धर्मांतरण का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा”।

Read More: Contract Employees Regular: 20 मार्च के बाद शुरू होगी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया, आचार संहिता लगने से पहले लिया गया बड़ा फैसला

बता दें कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस उम्मीदवारों और सांसदों का कार्टून जारी कर रही है। कांग्रेस नेताओं के कार्टून सीरीज में भाजपा ने कल ताम्रध्वज साहू का कार्टून जारी करते हुए लिखा था कि ‘महासमुंद वासियों, जो बिरनपुर में मारे गए युवक “भुनेश्वर साहू” के नहीं हुए तो वो आपके क्या होंगे?”

Read More: ED Raid On Sand Trader : बालू कारोबारी के घर ED की टीम ने दी दबिश, 8 दिनों के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp