विधानसभा घेराव से पहले भाजपा ने की विशाल जनसभा, अरुण साव बोले- हमारी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री अपने बंगले में जाने के पहले गरीबों को आवास दिलाने के लिए करेंगे हस्ताक्षर

bjp protest in raipur: सभा में अपने भाषण की शुरूआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश से चारों ओर से आए लोगों की वजह से सभा स्थल तक आने वाले सभी रास्तों में जाम लगा हुआ है। वहीं अरुण साव ने कहा कि प्रदेश सरकार की नियत PM आवास देने की नहीं है

  •  
  • Publish Date - March 15, 2023 / 03:52 PM IST,
    Updated On - March 15, 2023 / 03:52 PM IST

bjp protest in raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा प्रस्तावित छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव और विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। पिरदा में आयोजित जनसभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता में कभी भी गांव गरीब किसान नहीं रहा है। अटल बिहारी बाजपेई के आने के बाद गरीबों की चिंता की गई। उसके बाद गरीबों के लिए योजनाएं बनाई गईं। आयुमान योजना, किसान सम्मान योजना, शौचालय निर्माण योजना शुरू की गई। धान खरीदी के लिए 21 सौ रुपया केंद्र की मोदी सरकार दे रही है, किसानों को ये समझने की जरूरत है। अरुण साव ने कहा कि आज किसान के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। उन्हे लूटा जा रहा है, ये सरकार किसान को धोखा देने का काम कर रही है।

इसके पहले सभा में अपने भाषण की शुरूआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश से चारों ओर से आए लोगों की वजह से सभा स्थल तक आने वाले सभी रास्तों में जाम लगा हुआ है। वहीं अरुण साव ने कहा कि प्रदेश सरकार की नियत PM आवास देने की नहीं है, हमने 7 लाख आवास बना कर दिया है, न आप जनगणना को मानते हैं, न आप सर्वे को मानते, न अपने मंत्री की बात मानते हो। जब हमारी सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री अपने बंगले में जाने के पहले गरीबों को आवास दिलाने के लिए हस्ताक्षर करेंगे। साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के युवा नशे के आदि हो गए हैं, बिजली बिल हाफ होने की बजाए दुगना हो गया है। बिजली बिल करंट मार रहा है।

read more:  महाराष्ट्र विधानसभा: मंत्रियों की अनुपस्थिति पर अजीत पवार ने साधा निशाना, फडणवीस ने मांगी माफी

बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर जाम में फंसे हुए थे जो​कि अब सभा स्थल पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे को लेकर प्रदेश भर के भाजपा नेता आज राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। भाजपा नेताओं का जत्था विधानसभा का घेराव करने निकला है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि 16 लाख से ज्यादा गरीब जनता को सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा है। वहीं, इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। रामविचार नेताम ने नंदकुमार साय को मंच में बुलाकर घोषणा की है कि जब तक भूपेश बघेल की सरकार नहीं बदल देते ये बाल नहीं कटवाएंगे।

इसके पहले सभा को संबोधित ​करते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ये सरकार चोचलाबाजी कर रही है काम नहीं। जब सदन चल रहा था मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पूरी सरकार मौजूद थी। आज फिर से पीएम आवास का मुद्दा सदन में उठाया है। 16 लाख से ज्यादा गरीब आदमी को छत नहीं मिल पा रहा है। उनका सपना चकनाचूर हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व पंचायत मंत्री ने पीएम आवास नहीं दे पा रहे हैं कहकर इस्तीफा दे दिया। ये इस सरकार की बेशर्मी की हद है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए योजना बनाई है, लेकिन देश मे दो राज्य पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ नीचे से दूसरे नम्बर पर है।

read more: ‘नरवा, गरवा, घुरवा, बारी…ज्यादा पूछबे त नई जानव संगवारी’ नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री कवासी लखमा के लिए कही ये बातें

उन्होंने आगे कहा कि धरती अमीर है, सारे संसाधन से भरी हुई धरती लेकिन यहां रहने वाले लोग गरीब है। सरकार का काम खाली चोंचलेबाजी करना, कभी फुगड़ी खेल रहे, कभी गेड़ी चला रहे तो कहीं सोटा खा रहे, खाली नाटक नौटंकी कर रहे हैं। सर्कस में एक से एक आइटम जैसे कवासी लखमा है, सर्कस दिखाते हैं, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी ज्यादा पूछबे त नई जानव संगवारी।

बता दें कि BJP के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने के लिए निकल पड़े हैं, कार्यकर्ताओं बैरिकेड तोड़ दिया है।