CG BJP New Poster Released: ‘मैं हूं मोदी का परिवार.. पहली लाठी मुझे मारो’, जानें सोशल मीडिया पर बीजेपी ने क्यों शुरू की ये मुहिम?

CG BJP New Poster Released: 'मैं हूं मोदी का परिवार.. पहली लाठी मुझे मारो', जानें सोशल मीडिया पर बीजेपी ने क्यों शुरू की ये मुहिम?

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 04:21 PM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 04:24 PM IST

CG BJP New Poster Released: रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। एक ओर ​राजनीतिक दिग्गजों के दलबदल का सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी ओर ​सियासी दिग्गजों का वार पलटवार का दौर भी चल रहा है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत का एक बयान काफी चर्चा में है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया, जिसकों लेकर ​छत्तीसगढ़ की सियास​त गरमा गई है।

Read more: Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कैदियों में खौफ, खाने से भी कर रहे परहेज! 

आपको बता दें कि डिप्टी CM विजय शर्मा ने “मैं हूं मोदी जी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो” पोस्टर पर जारी किया। भाजपा ने ये मुहिम शुरू किया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताआों की तरफ से हैश टैग पहली लाठी मुझे मारो के साथ सोशल मीडिया में लगातार वीडियो पोस्‍ट कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्‍यक्ष किरण देव और गृह मंत्री विजय शर्मा का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के राजनांदगांव में एक दिन पहले बयान से जुड़ा हुआ है।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का मोदी को लेकर दिए गए बयान पर डिप्टी CM प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। उन्होंने कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं, इसकी निंदा निर्वाचन आयोग से भी की है। जब जब उनके खिलाफ ऐसा बयान दिया उनका व्यक्तित्व और निखरा है। प्रतिष्ठा और बढ़ी है।

Read more: Lok Sabha Election 2024: मतदान के दिन बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेंगी ये सुविधाएं, घर बैठे ही कर सकेंगे मतदान… 

CG BJP New Poster Released: डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि इसके लिए नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोनों दोषी है। इस मामले में चरण दास महंत की सफाई देने बयान पर कहा कि उन्होंने स्पष्ट रूप कहा है कि लाठी से मोदी के मूठ तोडईया आदमी चाहिए। हमने बयान को कोई तोड़ मोड़ कर पेश नहीं किया है। इसके बाद उन्होंने महंत के बयान को सुनाया।

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp