CG BJP New Poster Released: रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। एक ओर राजनीतिक दिग्गजों के दलबदल का सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी ओर सियासी दिग्गजों का वार पलटवार का दौर भी चल रहा है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत का एक बयान काफी चर्चा में है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया, जिसकों लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है।
आपको बता दें कि डिप्टी CM विजय शर्मा ने “मैं हूं मोदी जी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो” पोस्टर पर जारी किया। भाजपा ने ये मुहिम शुरू किया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताआों की तरफ से हैश टैग पहली लाठी मुझे मारो के साथ सोशल मीडिया में लगातार वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और गृह मंत्री विजय शर्मा का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के राजनांदगांव में एक दिन पहले बयान से जुड़ा हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का मोदी को लेकर दिए गए बयान पर डिप्टी CM प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। उन्होंने कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं, इसकी निंदा निर्वाचन आयोग से भी की है। जब जब उनके खिलाफ ऐसा बयान दिया उनका व्यक्तित्व और निखरा है। प्रतिष्ठा और बढ़ी है।
CG BJP New Poster Released: डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि इसके लिए नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोनों दोषी है। इस मामले में चरण दास महंत की सफाई देने बयान पर कहा कि उन्होंने स्पष्ट रूप कहा है कि लाठी से मोदी के मूठ तोडईया आदमी चाहिए। हमने बयान को कोई तोड़ मोड़ कर पेश नहीं किया है। इसके बाद उन्होंने महंत के बयान को सुनाया।
मैं भी हूँ मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो।
चरणदास महंत जी ने जिस तरीके से बयानबाजी की है उसकी घोर निंदा करता हूँ एवं उनसे यह कहता हूँ कि उन्हें सचेत रहना चाहिए क्योंकि जनता उन्हें पूरी ताकत के साथ जवाब देगी।
श्री @vijaysharmacg जी
माननीय उप-मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/UooLSv5KHA— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 3, 2024