JP Nadda Raipur Visit

JP Nadda Raipur Visit: आज छत्तीसगढ़ आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनादेश परब में होंगे शामिल, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

JP Nadda Raipur Visit: आज छत्तीसगढ़ आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनादेश परब में होंगे शामिल, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 07:19 AM IST
,
Published Date: December 13, 2024 7:17 am IST

JP Nadda Raipur Visit : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज यानि 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेश में जनादेश परब मनाया जाएगा, जिसमें वो शिरकत करेंगे। अपने प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष साय सरकार के एक साल के कार्यकाल की रिपोर्ट कार्ड देने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Read More: PM Modi Prayagraj Visit: महाकुंभ से पहले आज प्रयागराज को बड़ी सौगात देने जा रहे पीएम मोदी, अक्षय वट और हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना 

जेपी नड्डा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • फिर एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर साढ़े तीन बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे।
  • साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनादेश परब जनसभा में होंगे शामिल।
  • जनसभा के बाद जेपी नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे।
  • ठाकरे परिसर में स्मृति मंदिर का लोकार्पण करेंगे और मुख्यमंत्री, मंत्री सहित भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे।
  • फिर शाम पौने आठ बजे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Read More: Fire in Tamilnadu Hospital : तमिलनाडु के निजी अस्पताल में लगी भीषण आग.. लिफ्ट में बेहोश मिले लोग, करीब 6 लोगों की मौत 

FAQ: जेपी नड्डा सीजी वीजिट से जुड़े सामान्य सवाल

जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे का मुख्य उद्देश्य क्या है?

जेपी नड्डा का उद्देश्य भाजपा द्वारा आयोजित जनादेश परब में भाग लेना और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना है।

जनादेश परब क्या है?

जनादेश परब भाजपा का एक कार्यक्रम है, जो सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने प्रस्तुत करने और आगामी चुनावों की तैयारी के लिए आयोजित किया जाता है।

जेपी नड्डा के दौरे का छत्तीसगढ़ में क्या महत्व है?

यह दौरा छत्तीसगढ़ में भाजपा की राजनीतिक रणनीति और चुनावी तैयारियों को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण है।

क्या जेपी नड्डा सीजी वीजिट में अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे?

फिलहाल उनकी मुख्य भागीदारी जनादेश परब कार्यक्रम में ही होगी, हालांकि अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी संभव हैं।

जनादेश परब का आयोजन कहां किया जा रहा है?

इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा। यह कार्यक्रम में जेपी नड्डा की उपस्थिति में होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers