BJP MP Sunil Soni on Naxalite Encounter: रायपुर। नक्सली इनकाउंटर पर कांग्रेस के सवाल खड़ा करने पर भाजपा सांसद सुनील सोनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक नामी नक्सलियों को पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को ढेर किया है। उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि आपकी कितनी नक्सलियों से दोस्ती है कौन कौन फर्जी है उनकी लिस्ट दे दें।
BJP MP Sunil Soni on Naxalite Encounter: नक्सलियों से अगर आपकी बहुत अच्छी दोस्ती है, पहचान है, तो बताएं कौन असली है और कौन नकली? उनके कमांडर स्वीकार कर रहे हैं और आप सवाल खड़ा कर रहे हैं। सेना, पुलिस और सुरक्षा बल की कार्यवाही पर सवाल उठाना इनकी फितरत में है। इनका यह कहना कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से नक्सली वारदात बढ़ी है। साबित करता है कि इनसे इनका कैसा रिश्ता है।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
4 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
4 hours ago