Brijmohan Agarwal Big Statement: बृजमोहन अग्रवाल की हुंकार.. कहा -“जब तक मैं जीवित रहूंगा, रायपुर दक्षिण का विधायक रहूंगा..”, सुनील सोनी को लेकर कही ये बात

Brijmohan Agarwal Big Statement: बृजमोहन अग्रवाल की हुंकार.. कहा -"जब तक मैं जीवित रहूंगा, रायपुर दक्षिण का विधायक रहूंगा..", सुनील सोनी को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 07:29 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 07:29 PM IST

Brijmohan Agarwal Big Statement: रायपुर। रायपुर के आठ बार के विधायक और सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, जब तक मैं जीवित रहूंगा रायपुर दक्षिण का विधायक रहूंगा। सुनील सोनी सुनील सोनी जीतने के बाद अधिकृत रूप से विधायक बनेंगे।

Buyer-Seller Meet in Rewa: रीवा में बायर-सेलर मीट का आयोजन, व्यापारिक अवसरों को मिलेगी नई दिशा, 2500 से अधिक उद्यमी होंगे शामिल 

इधर, अब तक कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित नहीं होने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस तय नहीं कर पा रही है कि भूपेश बघेल का प्रत्याशी घोषित करें या दीपक बैज का, टीएस सिंहदेव का तय करें या रविंद्र चौबे का या महंत का। इससे ऐसा लगता है कांग्रेस इस चुनाव में हार मान चुकी है।

Read More: Surajpur Double Murder Latest Update: सूरजपुर दोहरे हत्याकांड पर बड़ा अपडेट.. गिरफ्तार हुआ छठवां आरोपी.. रिमांड ख़त्म होने पर मुख्य आरोपी जेल दाखिल

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। भाजपा ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस में अभी भी उम्मीदवार के नाम पर मंथन जारी है।

Read More: Govt Teachers Salary Latest Update: सरकारी शिक्षकों की सैलरी पर बड़ा अपडेट.. दीवाली से पहले लग सकता है बड़ा झटका.. सरकार ने जारी किया ये सख्त आदेश, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मालूम हो कि, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव ब्रजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद हो रहे हैं। ब्रजमोहन अग्रवाल 2023 में इस विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें रायपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया था। रायपुर का सांसद बनने के बाद ब्रजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो