रायपुर । विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा हो रहा है। पक्ष और विपक्ष ढेर सारे मुद्दों पर एक दूसरे को घेरने का प्रयास कर रही है। बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हिंदू विरोधी नारे लगाए। नक्सल घटनाओं पर भी पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई। भारी हंगामे के बीच सदन में 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित हो गया है। अनुपूरक बजट पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
इसी बीच कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। संसदीय कार्य मंत्री ने BJP विधायकों के आवाज को जानवरों की तरह बताया साथ ही विपक्ष के हंगामे को गैर संसदीय करार दिया। चौबे यही नहीं रुके और BJP विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा विपक्ष खुद नहीं चाहती सदन चले।