Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए नया चेहरा तलाश रही भाजपा !, इन सीटों पर नए और पुराने चेहरे का बनाएगी तालमेल

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए नया चेहरा तलाश रही भाजपा !, इन सीटों पर नए और पुराने चेहरे का बनाएगी तालमेल

  • Reported By: Rajesh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - January 31, 2024 / 05:43 PM IST,
    Updated On - January 31, 2024 / 05:43 PM IST

रायपुर। Loksabha Chunav 2024: विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद अब भाजपा बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा लोकसभा के लिए नए चेहरे तलाश रही है। क्योंकि बिलासपुर सांसद अरुण साव , रायगढ़ की सांसद गोमती साय और सरगुजा की सांसद रेणुका सिंह विधानसभा का चुनाव लड़कर विधायक बन चुके हैं। विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले दुर्ग के सांसद विजय बघेल को भाजपा दुर्ग रिपीट कर सकती है। इसी तरह पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर और कोरबा की सीट गंवाई थी। भाजपा अब ये दोनों सीट भी हथियाने की कोशिश में लगी हुई है।

Read More: स्कूल से नाम कटवा लों… पिता से शिकायत करना स्कूल संचालक को पड़ा भारी, तलवार लेकर पहुंचा सिरफिरा छात्र, फिर जो हुआ….

ऐसे में इन दोनों सीटों में भी भारतीय जनता पार्टी किसी नए चेहरे को उतार सकती है। भाजपा विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा में भी नए और पुराने चेहरों को मौका देने की तैयारी में है। ऐसे में रायपुर , राजनांदगांव ,महासमुंद, कांकेर , जांजगीर चंपा, सांसद को दोबारा मौका देकर और बची हुई सीटों पर नए चेहरे को उतार कर नए पुराने का तालमेल बना सकती है।

Read More: Janjgir News: सहकारी बैंक में दिखा अव्यवस्था का आलम, लिमिट तय होने से किसानों की मुसीबत बढ़ी 

Loksabha Chunav 2024: हालांकि इस बारे में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता खुलकर नहीं बोल रहा है सभी का कहना है कि विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा में जिताऊ प्रत्याशी के फॉर्मूले पर पार्टी हाई कमान फैसला करेगा। इधर छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस अब लोकसभा में उम्मीद जता रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा से हिसाब लेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp