रायपुर: प्रदेश के बहुचर्चित महादेव एप्प मामले में सोमवार को भाजपा ने प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था। (BJP Electoral Bonds Donation News) भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हुए एफआईआर को स्वाभाविक और विधि सम्मत भी बताया था। वही अब कांग्रेस भी आज प्रदेश भर में प्रेस कांफ्रेस करते हुए पत्रकारों से रूबरू होगी।
कांग्रेस की यह पीसी इलेक्टोरल बॉन्ड पर केंद्रित होगी। कांग्रेस पीसी में चुनावी फंडिग के लिए बड़ी कंपनियों से मिले डोनेशन को लेकर बीजेपी को निशाने पर लेगी। प्रदेश संगठन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं।
गौरतलब हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स और इसके जरिये कथित तौर पर बीजेपी को मिले मिले चुनावी चंदे के मुद्दे पर देशभर में कांग्रेस और समूचा केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। (BJP Electoral Bonds Donation News) उनका आरोप हैं कि केंद्रीय जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए कारोबारियों से यह चंदे की वसूली की गई हैं। कांग्रेस ने इसे साल का सबसे बड़ा घोटाला भी बताया था।