Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने महादेव मामले में की थी प्रदेश भर में PC.. आज कांग्रेस इस मुद्दे पर करेगी पत्रकारों से वार्ता..

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 07:17 AM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 07:17 AM IST

रायपुर: प्रदेश के बहुचर्चित महादेव एप्प मामले में सोमवार को भाजपा ने प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था। (BJP Electoral Bonds Donation News) भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हुए एफआईआर को स्वाभाविक और विधि सम्मत भी बताया था। वही अब कांग्रेस भी आज प्रदेश भर में प्रेस कांफ्रेस करते हुए पत्रकारों से रूबरू होगी।

Congress Lok Sabha Candidate 2024: इस कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इंकार.. बताया ‘पिता गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल हैं’

कांग्रेस की यह पीसी इलेक्टोरल बॉन्ड पर केंद्रित होगी। कांग्रेस पीसी में चुनावी फंडिग के लिए बड़ी कंपनियों से मिले डोनेशन को लेकर बीजेपी को निशाने पर लेगी। प्रदेश संगठन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं।

CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौरतलब हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स और इसके जरिये कथित तौर पर बीजेपी को मिले मिले चुनावी चंदे के मुद्दे पर देशभर में कांग्रेस और समूचा केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। (BJP Electoral Bonds Donation News) उनका आरोप हैं कि केंद्रीय जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए कारोबारियों से यह चंदे की वसूली की गई हैं। कांग्रेस ने इसे साल का सबसे बड़ा घोटाला भी बताया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp