CG Vidhan Sabha Chunav 2023: भाजपा ने काट दिया दो दर्जन दावेदारों का नाम, कहा- नहीं मिलेगी टि​कट

भाजपा ने काट दिया दो दर्जन दावेदारों का नाम, कहा- नहीं मिलेगी टि​कट! CG Vidhan Sabha Chunav 2023 BJP Cut 24 Candidate Ticket

  •  
  • Publish Date - August 31, 2023 / 10:43 AM IST,
    Updated On - August 31, 2023 / 10:43 AM IST

This browser does not support the video element.

राजेश मिश्रा,रायपुर: CG Vidhan Sabha Chunav 2023  इस बार भाजपा अपनी किसी भी पुरानी गलती को दोहराना नहीं चाहती। जो-जो गलतियां बीजेपी को चुनाव या उप-चुनाव में ले डूबीं थी, उनसे पार्टी ने पूरी तरह से किनारा कर लिया है। बीते कड़वे अनुभवों के बाद, भाजपा ने इस बार चुनाव में किसी भी दागी दावेदार को टिकट ना देने का फैसला किया है। हालिया कैंडिडेट सलेक्श में ऐसे करीब 2 दर्जन दावेदारों के नाम काटे जा चुके हैं। कौन हैं वो कैंडिडेट, उससे कहीं ज्यादा बड़ा सवाल ये है कि इसका चुनाव मैदान में मुकाबले पर कितना असर पड़ेगा?

Read More: MP Assembly Election 2023: भाजपा के इन विधायकों का टिकट कटना तय! जानिए प्रदेश की किस सीट से किस नेता के नाम की हो रही चर्चा

CG Vidhan Sabha Chunav 2023 01 नवंबर 2022 में हुए भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर दुष्कर्म के आरोपों पर ऐसी सियासी आंधी उठी जो भाजपा के लिए शिकस्त लेकर आई। यही वजह है कि इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा फूंक-फूंककर कदम रख रही है और किसी ऐसे उम्मीदवार को टिकट नहीं देना चाहती, जिसके खिलाफ कोई आपराधिक केस हो। हाल में पामगढ़ विधानसभा सीट से टिकट की दावेदार महिला के खिलाफ दहेज यातना का केस दर्ज होने की पुष्टि हुई तो पार्टी ने उन्हें किनारे कर दिया । 21 टिकटों की पहली सूची तैयार करते हुए भी ये ध्यान रखा गया और आगे भी किसी भी मामले के FIR दर्ज वाले दावेदारों को टिकट की रेस से दूर रखा जा रहा है।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस के इन नेताओं के नाम पर लगाई मुहर! कई मंत्रियों की दावेदारी पर भी लिया जा चुका है अंतिम फैसला

जाहिर है भाजपा इस बार चुनाव मैदान में उतरने के बाद किसी तरह का कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। भाजपा के इस फैसले पर कांग्रेस उसके पुराने जख्म कुरेदते हुए तंज कस रही है।

Read More: Rule Change From September: कल से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है असर, जल्द निपटा लीजिए ये काम

छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में दागी प्रत्याशियों या फिर विधानसभा में विधायकों की मौजूदगी नई नहीं है। मौजूदा विधानसभा के 90 में से 22 विधायकों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। जिनमें 12 विधायक यानी 13 फीसदी पर गंभीर अपराध के केस रजिस्टर हैं। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सत्ता और सियासत के साथ किस तरह अपराध का तालमेल बना हुआ है। वहीं बीजेपी ने दागियों को नो एंट्री कहकर अब कांग्रेस पर भी दबाव बढ़ा दिया है। इस दांव का कांग्रेस के पास क्या तोड़ है, ये देखना दिलचस्प होगा?

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक