BJP attacked former CM Bhupesh Baghel | भाजपा का भूपेश बघेल पर निशाना

BJP Attacks on Bhupesh: भूपेश बघेल पर BJP का पलटवार.. कहा, मानसिक तौर पर विक्षिप्त हो गए है पूर्व CM.. मोहन भागवत के प्रवास से जुड़ा है मामला

भागवत की इस यात्रा को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां भाजपा इसे संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया कदम बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का मामला बता रही है।

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 03:54 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 3:54 pm IST

BJP attacked former CM Bhupesh Baghel : रायपुर: मोहन भागवत के दौरे के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के आदेश पर प्रदेश में जमकर सियासत मची है। कल सोमवार को इस मामले पर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा पोस्ट करते हुए लिखा था कि, “आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं। हालांकि, भाजपा नेताओं पर उनका प्रभाव इतना ज्यादा है कि वे उनके नाम से भी डरते हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर किस अधिकार से उनका कार्यक्रम जारी कर रहे हैं? डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी किस आधार पर लगाई जा रही है?”

Read More: Contract Employees Latest News Today: संविदा कर्मचारियों को नए साल की सौगात, प्रदेश सरकार ने 2024 के अखिरी दिन खुशियों से भर दी झोली

वही भूपेश बघेल के इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के वनमंत्री केदार कश्यप ने पूर्व सीएम पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार भूपेश बघेल का पीछा नहीं छोड़ रहा। कभी मंत्री, कभी करीबी, कभी निज सचिव घेरे में आते हैं। इससे भूपेश बघेल मानसिक रुप से विक्षित हो चुके है। मोहन भागत आरएसएस के सरसंघचालक है और उन्हें जेड सुरक्षा प्राप्त है। प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा, सविधा दी जाती है।

क्या है मामला?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत इन दिनों अपने पांच दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। रायपुर में उनके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भागवत के इस दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को गुरुगोविंद सिंह नगर, पंडरी स्थित जागृति मंडल में ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश जारी किया।

आदेश के अनुसार, 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक कुल 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित स्थान पर अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश को लेकर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार और जिला प्रशासन की तीखी आलोचना की।

क्या लिखा था भूपेश बघेल ने ?

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशासन के आदेश की प्रति साझा करते हुए लिखा, “मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख हैं, जिसे संघी एक सांस्कृतिक संगठन बताते हैं। संघ का दावा है कि उसका भाजपा से कोई संबंध नहीं है, लेकिन यह सबसे बड़ा झूठ है। सच्चाई यह है कि आरएसएस कोई पंजीकृत संस्था नहीं है और इसकी कोई वैधानिक स्थिति भी नहीं है।”

उन्होंने आगे लिखा, “मोहन भागवत किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर किस आधार पर उनके लिए सरकारी आदेश जारी कर रहे हैं? डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी क्यों लगाई जा रही है? अगर कलेक्टर भी संघ के सदस्य बन चुके हैं, तो उन्हें सुबह शाखा में जाना चाहिए। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग बंद होना चाहिए। यह आदेश तुरंत रद्द होना चाहिए।”


छत्तीसगढ़ दौरे पर मोहन भागवत

Bhupesh Baghel targets Raipur Collector: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार शाम को वंदे भारत ट्रेन से रायपुर पहुंचे। उनका यह दौरा 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। पांच दिवसीय इस प्रवास के दौरान वे संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Read More: CG ASP Transfer-Posting Order: नीतीश कुमार ठाकुर बने कटघोरा के एडिशनल एसपी.. छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग..


संगठनात्मक यात्रा का उद्देश्य

Bhupesh Baghel targets Raipur Collector: आरएसएस पदाधिकारियों ने बताया कि भागवत का यह दौरा संगठनात्मक उद्देश्यों के लिए है। 2025 में संघ अपनी स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश करेगा। इस महत्वपूर्ण पड़ाव को ध्यान में रखते हुए सरसंघचालक देशभर के विभिन्न प्रांतों में यात्रा कर रहे हैं।

भागवत की इस यात्रा को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां भाजपा इसे संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया कदम बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का मामला बता रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers