Kawasi Lakhma on PDS Shop: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन है। आज सदन में राशन दुकान की गड़बड़ी का मामला गूंजा। इस दौरान पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने पीडीएस दुकान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, सुकमा में पीडीएस दुकान बस्ती से हटाकर पहुंच विहीन क्षेत्र में भेजी जा रही है। राशन के गबन के लिए ऐसा किया जा रहा है। क्योंकि अंदर नक्सली के डर से कोई नहीं जाएगा और अधिकारी पीडीएस दुकानों का राशन खाएंगे।
कवासी लखमा ने कहा कि, सुकमा में मनमर्जी से पीडीएस दुकान को बदल रहे हैं। मैंने कब से पूछा है ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होगी क्या? लखमा ने कहा कि, अध्यक्ष ने मेरा पक्ष लिया है। ऐसा करने वाले पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। अगर इसका पालन नहीं होगा तो जिला स्तर में इसका आंदोलन करूंगा। जगरगुंडा का पट दुकान तरनागुड़ा में किया गया है। रामाराम में अभी तक गाड़ी नहीं जाती।
सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक राशन दुकान की गड़बड़ी मामले को लेकर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से सवाल पूछे। प्रश्नकाल के दौरान विधायक कवासी लखमा ने पूछा कि सुकमा जिले में कई पीडीएस दुकानें किराए पर चल रहे हैं। सरकार की ओर से कितने रुपए किराए के रूप में भुगतान किए जाते हैं। इस सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री ने कहा कि सुकमा जिले में 192 दुकान संचालित है। 175 के पास भवन है। 16 दुकानें किराए पर संचालित है। 8 भवन स्वीकृत भवनों में तीन का निर्माण हो चुका है और 5 निर्माणाधीन है। 8 भवन अपूर्ण है। किराए के सवाल पर खाद्य मंत्री ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग किराया भवन मालिकों को दिया जा रहा है।
लखमा ने कहा कि पंचायत और स्कूल भवन में दुकान संचालित है तो स्कूल और पंचायत भवन कहां संचालित होगा। मंत्री ने कहा कि राशन दुकानें अभी अतिरिक्त भवन में चल रहा है। लखमा ने कहा कि प्रश्न लगने पर कई दुकान को शिफ्ट किया गया। गगनपल्ली, जगरगुंडा, तरनागुड़ा में शिफ्ट किया गया है। वहां तक जाने का रास्ता तक नहीं है। इस पर मंत्री बघेल ने कहा कि शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।