Big disclosure in raipur pradeep upadhyay Suicide case: रायपुर: जिले के कलेक्टर कार्यालय के रेवेन्यू शाखा में पदस्थ रहे क्लर्क प्रदीप उपाध्याय ने पिछले महीने के 28 तारीख को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक प्रदीप के पास से एक सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ था। अपने इस आखिरी खत में मृतक प्रदीप उपाध्याय ने शीर्ष तीन अफसरों गंभीर आरोप लगाए थे। इस तरह माना जा रहा था कि प्रदीप ने अधिकारियों से प्रताड़ित होकर सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाया है।
Big disclosure in raipur pradeep upadhyay Suicide case: इस पूरे मामले की जाँच में सुस्ती बरतने पर कर्मचारियों के संघ और समाज ने भी मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने प्रदीप उपाध्याय के आत्महत्या की वजह और आरोपी अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग राज्यपाल से की थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य सरकार ने रायपुर संभाग के कमिश्नर को जाँच और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने गहराई से मामले की तहकीकात शुरू की और अब जो खुलासे हुए है उसने पूरे आत्महत्या कांड की दिशा ही बदल कर रख दी है।
Read More News: Delhi Air Pollution: देश की राजधानी में लागू रहेगा ग्रैप 4, बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला
Big disclosure in raipur pradeep upadhyay Suicide case: दरअसल पूर्व दावे के उलट एसएसपी संतोष कुमार ने बताया है कि प्रदीप उपाध्याय ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक़ इसका खुलासा मृतक और दूसरे लोगों के मोबाइल चैट से हुआ है। पुलिस का दावा यह भी है कि मृतक के परिजनों ने जांच में पुलिस को सहयोग नहीं किया था। वह मृतक का मोबाईल पुलिस को सौंपने में टालमटोल कर रहे थे। पुलिस ने जांच प्रतिवेदन कमिश्नर को भेज दिया है।