State GST Department Big Action: बिना ई वे बिल के रायपुर लाए गए सामन पर स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रक समान जप्त

State GST Department Big Action: बिना ई वे बिल के रायपुर लाए गए सामन पर स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रक समान जप्त

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 01:10 PM IST

State GST Department Big Action: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां ई वे बिल (E-way bill) के बिना रायपुर आए समान के चलते कार्रवाई की गई है। बता दें कि, मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच, कपड़े की खेप पकड़ी गई है।

Read More: शराब के नशे में तिरंगे का अपमान.. युवक ने कर दी पोल पर पेशाब, राष्ट्रीय ध्वज के खंभे पर लिखा ‘जय श्री राम’ 

बताया जा रहा है कि, ये सारा सामान नागपुर से रायपुर लाया गया था। इस मामले की जानकारी मिलने पर जीएसटी टीम ने दो ट्रक समान जब्त भी किया है, जिसमें मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच, कपड़े शामिल है। बताया जा रहा है कि, करीब दो दर्जन कारोबारियों ने सामान मंगाया था।

Read More: Bhopal Honey Trap Case Latest News: दो बहनें…एक प्रेमी…रोमांस करने के दौरान बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगीं ब्लैकमेल

बता दें कि, अफसरों की टीम ने लगातार चेक पोस्ट लगाकर और सड़कों पर उतरकर वाहनों की तलाशी ली और उसमें लोड सामान और दस्तावेजों की जांच की। बिना बिल के सामान का परिवहन करने वाले व्यापारियों के साथ ही वाहन मालिकों से भी जुर्माना वसूल किया गया। विभाग के अनुसार, राज्य में टैक्स चोरी करने वालों से इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच 11975 करोड़ रुपए वसूल किए गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो