State GST Department Big Action: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां ई वे बिल (E-way bill) के बिना रायपुर आए समान के चलते कार्रवाई की गई है। बता दें कि, मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच, कपड़े की खेप पकड़ी गई है।
बताया जा रहा है कि, ये सारा सामान नागपुर से रायपुर लाया गया था। इस मामले की जानकारी मिलने पर जीएसटी टीम ने दो ट्रक समान जब्त भी किया है, जिसमें मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच, कपड़े शामिल है। बताया जा रहा है कि, करीब दो दर्जन कारोबारियों ने सामान मंगाया था।
बता दें कि, अफसरों की टीम ने लगातार चेक पोस्ट लगाकर और सड़कों पर उतरकर वाहनों की तलाशी ली और उसमें लोड सामान और दस्तावेजों की जांच की। बिना बिल के सामान का परिवहन करने वाले व्यापारियों के साथ ही वाहन मालिकों से भी जुर्माना वसूल किया गया। विभाग के अनुसार, राज्य में टैक्स चोरी करने वालों से इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच 11975 करोड़ रुपए वसूल किए गए हैं।