रायपुर: Permanent Samvida Employees विधानसभा चुनाव से पहले भूपेश सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। सरकार जहां एक ओर चुनाव में किए वादे को पूरा करने में लगी हुई है तो दूसरी ओर जनहित के कई अहम फैसले ले रही है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने आज शाम अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, जिनमें से एक संविदाकर्मचारियों के नियमितीकरण का भी हो सकता है।
Permanent Samvida Employees मिली जानकारी के अनुसार भूपेश कैबिनेट की बैठक शात 6 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। बता दें कि कयास लगाए जा रहे हैं कि आगले एक या दो दिन के भीतर विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में ये भूपेश कैबिनेट की आखिरी बैठक साबित हो सकती है।
बताया जा रहा है कि संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर भी सरकार विचार कर सकती है। पिछली कैबिनेट में संविदाकर्मियों की मांगों पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी थी, जिसके बाद 27 फीसदी मानदेय उनका बढ़ाया गया था, लेकिन संविदा कर्मचारी अभी भी नाखुश दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। नियमितीकरण की मांग को लेकर उन्हें प्रदेशस्तरीय आंदोलन भी किया था। लेकिन सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद मिले आश्वासन के आधार पर वे हड़ताल खत्म कर काम पर लौट गए। अब देखना होगा कि आज होने वाली बैठक में मंत्रिमंडल क्या फैसला लेता है।