रायपुर: Congress Lok Sabha Candidate List 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब कुछ ही शेष हैं। चुनाव को लेकर जहां एक ओर निर्वाचन आयोग ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है तो दूसरी ओर राजनीतिक दलों के नेता भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से सियासी गलियारों में सरगर्मी और बढ़ गई है। अब लोगों को इंतजार है कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची का, तो आपको बता दें कि आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित प्रदेश के कई दिग्गज दिल्ली रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है।
Read More: Tapas Roy Resigns From TMC: बंगाल में TMC को बड़ा झटका, इस दिग्गज विधायक ने दिया इस्तीफा…
Congress Lok Sabha Candidate List 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की ओर से जारी सूची की बात करें तो रायपुर सीट से छत्तीसगढ़ की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बृजमोहन अग्रवाल फिलहाल प्रदेश की विष्णुदेव सरकार में मंत्री हैं और 8 बार के विधायक हैं। ऐसे में अब कांग्रेस के लिए बड़ी चिंता की बात ये हो गई है कि बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ किसे चुनावी मैदान में उतारें जो उन्हें टक्कर दे सके।
खैर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है, लेकिन दूसरी ओर ये भी कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस रायपुर सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतार सकती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि भूपेश बघेल की छवि एक छत्तीसगढ़िया नेता के तौर पर है। इसके साथ ही भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ अन्य कांग्रेस नेताओं से ज्यादा लोकप्रिय हैं। ऐसे में ये माना जा रहा हैे कि भूपेश बघेल रायपुर सीट में बृजमोहन अग्रवाल को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
दूसरी ओर खबर ये भी मिल रही है कि लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों और पीसीसी के अलावा एआईसीसी की ओर से एक निजी एजेंसी की मदद से सर्वे कराए गए हैं। उनके द्वारा भी सभी सीटों के लिए नामों का पैनल तैयार किया गया है साथ ही जीत सकने वाले प्रत्याशियों के नाम भी दिए गए हैं।