Bharose Ka Sammelan In Rajnandgaon
रायपुर: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे कल यानी 8 सितमबर को रायपुर आ रहे है। (Bharose Ka Sammelan In Rajnandgaon) वे यहाँ राजनांदगांव में होने वाले ‘भरोसे के सम्मेलन’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। संभवतः इस कार्यक्रम के बाद वह कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर दिल्ली लौट जायेंगे। टिकट वितरण के ठीक पहले मल्लिकार्जुन खरगे के इस दौरे को काफी अहम् माना जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान खरगे कांग्रेस की पहली सूची को भी हरी झंडी दे सकते है।
बता दे कि पिछले महीने के 13 तारीख को भी मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ के प्रवास पर पहुंचे थे। वे यहाँ जांजगीर-चाम्पा में हुए ‘भरोसे के सम्मेलन’ में शरीक हुए थे। प्रशासन और कांग्रेस कमेटी अपने-अपने स्तर पर उनके अगवानी की तैयारी में जुट गई है।