Bharat Bandh on 16th February: रायपुर। किसान यूनियनों ने 16 फरवरी को भारत बंद की घोषणा की है। देश में कांग्रेस ने 16 फरवरी को भारत बंद के ऐलान को अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस प्रभारी महामंत्री ने सभी जिला अध्यक्षों को बंद का समर्थन करने का पत्र लिखा। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किसान संगठनों से पेंशन, फसलों के लिए एमएसपी और श्रम कानून संशोधनों को वापस लेने की मांग को लेकर 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण भारत बंद में भाग लेने का आग्रह किया है।
Bharat Bandh on 16th February: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा की शंभू सीमा पर किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। किसान संगठनों और सरकार के बीच अभी सुलह की उम्मीद नहीं दिख रही है। इस बीच 16 फरवरी को देश भर में ‘भारत बंद’ का आह्वान है। इस बंद का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किया गया है। एसकेएम ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एकजुट होने और 16 फरवरी के ग्रामीण भारत बंद में भाग लेने का आग्रह किया है। किसान संगठनों के इस आह्वान को देखते हुए देश भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।
CG NAN Scam: नान घोटाले मामले में EOW का बड़ा…
12 hours ago