Mahtari Vandana Yojana: ‘महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की होगी छंटनी, सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा लाभ’ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान

Mahtari Vandana Yojana: 'महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की होगी छंटनी, सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा लाभ' मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 10:30 AM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 10:30 AM IST

रायपुर: Beneficiaries of Mahtari Vandan Yojana  लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही राज्यों की सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। आचार संहिता खत्म होते ही राज्य सरकारों ने ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने कल यानि शुक्रवार को तीन जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया। वहीं, अब खबर आ रही है कि विष्णुदेव सरकार अपनी फ्लैगशिप योजना ‘महतारी वंदन योजना’ को लेकर बड़ा फैसला लेने वाली है। इस संबंध में जानकारी खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है।

Read More: Vedaa New Release Date: अब इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’, पुष्पा 2 के साथ होगा मुकबला

Beneficiaries of Mahtari Vandan Yojana  मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों में छटनी करने वाली है। बताया जा रहा है कि कई हितग्राहियों ने दो-दो फार्म भरे हैं और दो-दो बार पैसे ले रहे हैं। इतना ही नहीं कई ऐसे हितग्राही भी योजना का लाभ ले रहे हैं, जो अपात्र हैं। यानि सरकारी नौकरी या अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। जबकि पहले ही ऐसी महिलाओं को आवेदन के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया था। सूत्रों की मानें तो 20 से 50 हजार ऐसे हितग्राही हैं, जिनके आवेदन की जांच की जानी है।

Read More: Corporation Bill Scam: निगम फर्जी बिल घोटाले में दो 2 और अधिकारी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने IBC24 से बात करते हुए कहा कि कि जिन पात्र महिलाओं के नाम नहीं जुड़ पाए है और जिन्हें पात्र होते हुए भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा उनके नाम फिर से जोड़े जाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि योजना का ​लाभ सिर्फ पात्र लाभार्थियों को मिलेगा। गौरतलब है कि विभाग ने यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाने का निर्णय लिया है जिसमें योजना का लाभ अपात्र महिलाओं के द्वारा लिए जानें की बात सामने आई है।

Read More: Contract Employees Regularisation Latest: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को ग्रीन सिग्नल, 2014 से पहले नियुक्त सभी कर्मचारी होंगे परमानेंट, गाइडलाइन जारी

ऐसे अधिकतर मामलों में आवेदकों ने स्वयं के अलावा अपने पति या स्वजन का भी आधार कार्ड नंबर आवेदन में लगाया था। सत्यापन के दौरान यह पकड़ में नहीं आया। विभाग एक नाम वाले 20 हजार से अधिक आवेदनों की जांच कर रहा है। इनमें नाम, पता, जन्मतिथि समान हैं।

Read More: Bhopal News: 60 हजार करोड़ की लागत से आष्टा में बनेगा देश का सबसे बड़ा एथेन क्रैकर प्लांट, सीएम यादव ने दी मंजूरी

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो