रायपुर: #SarkaronIBC24 एक तरफ छत्तीसगढ़ बीजेपी शाह के दौरे की तैयारी कर रही है। तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हिंडनबर्ग और अदानी मामले को लेकर हल्ला बोला है। राजधानी रायपुर में कांग्रेसियों ने ED दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों को चेतावनी भी दी..तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कांग्रेस पर कार्टून वार किया..देखिये ये रिपोर्ट
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया..कांग्रेस हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और सेबी चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरी..प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता नजर आए..उनका तेवर भी काफी आक्रामक रहा.. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तो ED, IT , DRI और CBI के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि – जिस दिन हमारी सरकार आएगी सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में समिति बनाकर सब छापों के मामलों की जांच की जाएगी। अधिकारी अपना रवैया सुधार ले..इसके बाद पूर्व सीएम ने X पर भी पोस्ट कर भी चेतावनी दी..
भूपेश बघेल की चेतावनी पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया कि.. कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है.. पहले भ्रष्टाचार करेंगे फिर जब कार्रवाई होगी तो इस तरह की बात करेंगे..
एक तरफ पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को बैसाखियों पर टिकी कमजोर सरकार बताया तो वही कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया में एक कार्टून पोस्ट किया। जिसमें जेल में बंद सौम्या चौरसिया और रानू साहू कहती हुई दिख रही है कि – हमारे लिए भी थोड़ा प्रदर्शन कर लो। हम भी तुम्हारे ही लोग हैं..
लोकसभा चुनाव में आए परिणाम के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जोश में है। देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर अब दो तरफा राजनीति हो रही है । एक तरफ कांग्रेस रोज नया प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी ओर बीजेपी ने कार्टून के जरिए वार किया है । अब जिस बात के लिए गिरफ्तारी हुई थी..वो बात ओझल हो गई है और सियासी संग्राम फ्रंट पर आ गया है । देखना होगा की प्रदर्सन,,पोस्ट और पालिटिक्स का ये मिक्स…छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्या रंग घोलता है..