Beauty Icon at India National Beauty Pageant and Culture Fashion Show

National Beauty Pageant Show: नेशनल ब्यूटी पेजेंट शो में रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति की धूम, एक्ट्रेस हिना खान ने कहा- अपने हुनर को निखारें युवा

National Beauty Pageant Show: ब्यूटी आइकॉन इंडिया नेशनल ब्यूटी पेजेंट एंड कल्चर फैशन शो में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की धूम रही।

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2022 / 05:34 PM IST
,
Published Date: December 21, 2022 5:34 pm IST

रायपुर। National Beauty Pageant Show: ब्यूटी आइकॉन इंडिया नेशनल ब्यूटी पेजेंट एंड कल्चर फैशन शो में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की धूम रही। इसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।मिस केटेगरीज ब्यूटी आइकॉन इंडिया नेशनल क्राउनिंग में मानसी (मोस्ट कॉन्फिडेंट ) और मिस केटेगरी में खुशी साहीब -बेस्ट पर्सनालिटी ,स्टेट क्राउनिंग गूंजा, मिस छत्तीसगढ़ इंडिया (प्रिंसेस ऑफ हार्ट , मिसेज सिल्वर केटेगरीज विनर में  कांनता(क्वीन ऑफ़ हार्ट ) रहे। फाउंडेशन की संस्थापिका अध्यक्षा रूना शर्मा ने बताया कि उनका मकसद छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश में नई पहचान दिलाना है। साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाना है।

उन्होंने बताया कि ये पांचवा इवेंट है। इससे पूर्व उनके द्वारा जो इवेंट आयोजित किए गए उसमे प्रतिभाग करने वाले बच्चे फिल्म और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देश दुनिया में पहचान दिलाने के लिए इस कल्चर शो को आयोजित किया गया।

आर्ना फाउंडेशन ब्यूटी आइकॉन इंडिया मिस केटेगरीज ब्यूटी आइकॉन इंडिया नेशनल क्राउनिंग विनर…मानसी (मोस्ट कॉन्फिडेंट )
प्रथम रनर अप -बरखा मीना (गुड नेस अम्बासडोर )
द्वितीय रनर अप -रविषा तलरेज (मोस्ट विवाशिस )
सब टाइटलस – अर्चना नेताम द मोस्ट प्रॉमिसिंग

श्रेया साहू -मोस्ट फोटोजेनिक ,मिस केटेगरी -ख़ुशी साहीब -बेस्ट पर्सनालिटी,अंकिता दास- ब्यूटीफुल स्माइल,अर्चना नेताम – द मोस्ट प्रॉमिसिंग,राखी यादव- द प्रिंसेस ऑफ हार्ट ,स्टेट क्राउनिंग
गुंजा मिस छत्तीसगढ़ इंडिया (प्रिंसेस ऑफ़ हार्ट )
सिल्वर केटेगरी – मिस श्रेया/फोटोजेंनिक (मोस्ट गुडनेस ),मिस राजस्थान – रीमा मिस कोरबा

मिस भोपाल -बरखा मीना ( गुडनेस अबेस्डर )मिसेज सिल्वर केटेगरीज,विनर – कांनता(क्वीन ऑफ़ हार्ट )
प्रथम रनर अप -रुमा चौधरी (द क्यूटस्ट )
द्वितीय. रनर अप -अंकिता जेम्स(द मोस्ट अडोरेबल)

 

गोल्ड केटेगरी,विनर -सुप्रिया (द बिग हार्ट ) प्रथम रनर अप -नीता शर्मा(मोस्ट प्रीटी ब्यूटी आइकॉन इंडिया )

द्वितीय प्रभा माहेश्वरी ( द मोस्ट रिफरेल क्वीन )

 

किड्स – शो स्टॉपर प्रथम लक्ष शर्मा ( हैंडसम हन्क ) द्वितीय-जलदानकी सक्षम(बेस्ट फैशन आइकॉन) ओडिशा से सनी यादव, हंशिका
किड्स बेबी विनर- स्टार केटेगरी श्रीनिका गिल

 

सिल्वर केटेगरी -अहाना पुरोहित विनर
प्रथम रनर अप- आनया पटेल ,द्वितीय रनर अप -देवांगी , टीन ऐज विनर (गोल्ड कटेगरी )- ऋषिका काबरा द्वितीय रनर अप -लीशा द मोस्ट टैलेंटेड

 

सबटाइल- सृष्टि काबरा (कम्युनिटी डेडीकेशन )
निशिकां पुशाम -मोस्ट गेटवे गोडेस ,ईरशिन कोर -द बेस्ट फैशनइस्टा,कल्चरल डांस कॉम्पीटिशन के विजेता —प्रथम – लीशा देवांगन, द्वितीय -अनिष्का तृतीय – दीपाली गुप्ता,गेस्ट अप्पेरिन्स – ओरिसा भारत से हंशिका, सनी यादव ।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोक चंद, निकेश,बॉलीवुड की अभेनेत्री हिना खान, मनोज पंजवानी,अविनाश गोयल, ललित ,योगिता खापडे, सोनम श्रीवास्तव, मृदमई सिंह, दीपक टंडन, बंटी चंद्राकर, राधा किशन, अंशुमान, काजल सुरेश सचदेव, डॉ शोभना, मोनिता साहू  रहे। जूरी पैनल फैशन शो -शुभा मिश्रा, फरहान, अविनाश गोयल ,डांस के जूरी -स्मिता पाण्डेय /रचना सिंह ,शो की कोरयोग्राफी -जुवेरिया चंद्राकर रहे।