जगदलपुर: बस्तर के एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा को साय सर्कार ने डेपुटेशन के लिए रिलीव कर दिया हैं। वे पिछले महीने केंद्र में जाँच एजेंसी सीबीआई के उप महानिरीक्षक नियुक्त किये गए थे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया हैं। वही उनकी जगह 2012 बैच के आईपीएस अफसर शशि मोहन प्रकाश को अस्थाई तौर पर बस्तर पुलिस का प्रभार सौंपा गया हैं। वे फिलहाल 5 वीं बटालियन सीएएफ में सेनानी के तौर पर तैनात हैं।
बता दें कि जितेंद्र सिंह मीणा पहले डीआईजी प्रमोट हो चुके थे। फिलहाल 2021 से उनकी तैनाती बस्तर में थी। बस्तर से पहले मीणा बालोद के भी एसपी रहे जबकि कोरोनाकाल में वह उर्जाधानी कोरबा में तैनात थे। मीणा काफी सख्त पुलिस अधिकारी माने जाते रहे है। मूलत राजस्थान के रहने वाले जितेंद्र सिंह मीणा ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। कोरबा एसपी से पहले वे पुलिस मुख्यालय में एआईजी टेक्निकल सर्विस ट्रैफिक शाखा में पदस्थ थे।